IPL 2019: सुरेश रैना ने कोहली से मारी बाजी, बने आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Suresh Raina: सुरेश रैना ने शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में 19 रन बनाने के साथ ही आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैंै

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2019 10:00 AM2019-03-24T10:00:28+5:302019-03-24T10:00:28+5:30

IPL 2019: Suresh Raina Becomes First batsman To Score 5000 IPL Runs | IPL 2019: सुरेश रैना ने कोहली से मारी बाजी, बने आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

सुरेश रैना बने आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज (AFP)

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना बने आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजरैना ने अपने 177वें आईपीएल मैच में ये उपलब्धि हासिल कीचेन्नई ने आरसीबी को 70 रन पर समेटते हुए 7 विकेट से जीता मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2019 के पहले मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकार अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मैच के दौरान सुरेश रैना ने नया इतिहास रच दिया है। रैना आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

रैना बने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर

रैना को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 15 रन की जरूरत थी, जबकि उन्होंने इस मैच में मोईन अली की गेंद पर आउट होने से पहले 19 रन बनाए और आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। रैना ने ये उपलब्धि अपने 177वें आईपीएल मैच में हासिल की। इस मैच से पहले रैना के नाम 176 मैचों में 34.37 के औसत और 35 अर्धशतकों की मदद से 4985 रन दर्ज थे।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले सुरेश रैना ही एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पिछले सभी 11 सीजन में हर बार 300 रन का आंकड़ा छुआ है।

इस मैच से पहले रैना को 5000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 15 जबकि विराट कोहली को 52 रन की जरूरत थी। लेकिन कोहली इस मैच में फ्लॉप रहे और 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। इससे कोहली को अभी अपने 5000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 46 रन की और जरूरत होगी।

इस मैच में हरभजन सिंह की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी विकेट पर आरसीबी को 17.1 ओवर में 70 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद उसने जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए हरभजन सिंह ने 20 रन देकर 3, जबकि इमरान ताहिर ने 9 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए आरसीबी की बैटिंग की कमर तोड़ दी। आरसीबी के लिए सिर्फ पार्थिव पटेल ही दोहरे अंकों में पहुंच सके और सर्वाधिक 29 रन बनाए। 

Open in app