IPL 2019: कप्तान श्रेयस अय्यर का खुलासा, दिल्ली के खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही कोटला की पिच

IPL 2019: अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच उनके खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर आने देना पसंद करते हैं, लेकिन यहां पिच बहुत धीमी है।"

By भाषा | Published: April 21, 2019 05:28 PM2019-04-21T17:28:10+5:302019-04-21T17:28:10+5:30

IPL 2019: shreyas iyer on match after Delhi Capitals vs Kings XI Punjab, 37th Match | IPL 2019: कप्तान श्रेयस अय्यर का खुलासा, दिल्ली के खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही कोटला की पिच

(Photo Courtesy: Twitter/IPL)

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से मिली जीत की नींव रखने के लिये सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें शिखर से अच्छी शुरुआत मिली, जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिये आसान हो गया। वह हमें अच्छी शुरूआत देता आया है। पावरप्ले में अगर 50 रन बनते हैं, तो अच्छे होते हैं और हमने 60 रन बनाए।’’

धवन ने 41 गेंद में 56 रन बनाए, जबकि अय्यर 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कहा, ‘‘तीन घरेलू मैच हारने के बाद जीतना संतोषजनक रहा। हमने अच्छा खेला। मुझे खुशी है कि अंत तक डटा रहा। शीर्ष चार में से किसी को आखिर तक रहना था। मैंने आज वह जिम्मेदारी निभाई और आगे भी जारी रखने की कोशिश करूंगा।’’

अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच उनके खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर आने देना पसंद करते हैं, लेकिन यहां पिच बहुत धीमी है। इस पर टिक जायें तो रन बनेंगे। मैंने इस मैच में वह जिम्मा उठाया।’’ धवन ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह मैच जीतना बहुत अहम था। हम नॉकआउट के लिये क्वालीफाई करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमें और बेहतर खेलना होगा।’’

Open in app