राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद पंत का खुलासा, कहा- विश्व कप चयन का मसला जेहन में था

दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ सोमवार को 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 23, 2019 01:16 PM2019-04-23T13:16:35+5:302019-04-23T13:16:35+5:30

IPL 2019, RR vs DC: World Cup snub was on my mind, says Rishabh Pant | राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद पंत का खुलासा, कहा- विश्व कप चयन का मसला जेहन में था

राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद पंत का खुलासा, कहा- विश्व कप चयन का मसला जेहन में था

googleNewsNext

विश्व कप टीम के लिये नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैंने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है।’’ भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है । हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है, जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो। पावरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई।’’

वहीं रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी। शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है। क्रिस मॉरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही। हमें 200 रन बनाने चाहिए थे।’’

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमावार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Open in app