RR vs CSK: धोनी एक नए रिकॉर्ड के करीब, चेन्नई की एक और जीत के साथ रच देंगे नया इतिहास

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी, एक और जीत के साथ रचेंगे इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2019 04:15 PM2019-04-11T16:15:43+5:302019-04-11T16:16:10+5:30

IPL 2019, RR vs CSK: MS Dhoni verge of becoming first IPL captain to win 100 matches | RR vs CSK: धोनी एक नए रिकॉर्ड के करीब, चेन्नई की एक और जीत के साथ रच देंगे नया इतिहास

धोनी ने कप्तानी के तौर पर आईपीएल में अब तक 99 मैच जीते हैं

googleNewsNext

आईपीएल 2019 के 25वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच हुई पहली टक्कर में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हराया था। राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

धोनी की नजरें एक नए इतिहास पर

राजस्थान के खिलाफ मैच में धोनी की नजरें एक नया इतिहास रचने पर होंगी। अब तक धोनी कप्तान के तौर पर 99 मैच जीत चुके हैं, अगर इस मैच में भी चेन्नई जीती तो वह 100 आईपीएल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीते हैं। 

धोनी 2008 से शुरू हुई आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई की कप्तानी कर रहे धोनी के नेतृत्व में सुपरकिंग्स की टीम जबर्दस्त कामयाब रही है।

आईपीएल 2019 के दौरान धोनी हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 150 आईपीएल मैच खेलने और 4000 रन बनाने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं। 

सीजन-12 में चेन्नई की टीम जबर्दस्त फॉर्म में चल रही है और उसने अब तक 6 में से 5 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं, तो वहीं राजस्थान की टीम अपने पांच में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। 

Open in app