IPL 2019, RCB vs KXIP: ये हो सकती है पंजाब और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2019 01:52 PM2019-04-24T13:52:27+5:302019-04-24T13:52:27+5:30

IPL 2019, Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab: | IPL 2019, RCB vs KXIP: ये हो सकती है पंजाब और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, RCB vs KXIP: ये हो सकती है पंजाब और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (24 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी।

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। विराट कोहली की टीम अब आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी।

अब क्रिस गेल, केएल राहुल और डेविड मिलर आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। मोहम्मद शमी और अश्विन पंजाब के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अंकित राजपूत, सैम कुरेन, हार्डस विलोन और एंड्रयू टाये पंजाब की गेंदबाजी को गहराई देते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

पंजाब: क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, हार्डस विलोजेन/निकोलस पूरन, सैम करेन, हरप्रीत बराड़/अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन।

Open in app