IPL 2019: विराट कोहली ने सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, आईपीएल में रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली और आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए।

By सुमित राय | Published: March 28, 2019 11:33 PM2019-03-28T23:33:57+5:302019-03-28T23:33:57+5:30

IPL 2019, RCB vs MI: Virat Kohli completed 5000 IPL runs | IPL 2019: विराट कोहली ने सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, आईपीएल में रचा इतिहास

IPL 2019: विराट कोहली ने सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, आईपीएल में रचा इतिहास

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली और आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए। इस मैच में 5 हजार रन पूरे करने के साथ ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया और सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

कोहली को आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन में 23 मार्च को खेले गए पहले मैच के दौरान 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

भले ही कोहली आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बनने की रेस में सुरेश रैना से पिछड़ गए हों, लेकिन उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 165 मैचों में 5000 रन पूरा कर सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। रैना ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 177 मैच खेले थे।

विराट कोहली के 5 हजार आईपीएल रनों की खास बात यह है कि उन्होंने ये सभी रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए बनाए हैं। तीन साल पहले 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए विराट कोहली आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।


डिविलियर्स ने पूरे किए 4000 रन

विराट कोहली के 5 हजार रन पूरे करने के बाद डिविलियर्स ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और आईपीएल में 4000 रन पूरे किए। डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में 4000 रन बनाने वाले 10वें और तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे।

Open in app