IPL 2019, RCB vs KXIP: पंजाब ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

IPL 2019, RCB vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2019 07:45 PM2019-04-24T19:45:12+5:302019-04-24T19:47:07+5:30

IPL 2019, RCB vs KXIP: Punjab opt to bowl | IPL 2019, RCB vs KXIP: पंजाब ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

IPL 2019, RCB vs KXIP: पंजाब ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी।

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। विराट कोहली की टीम अब आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), हार्डस विलोजेन, मुरुगन अश्विन, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी।

Open in app