IPL 2019, RCB vs CSK: रोमांचक मैच में बैंगलोर ने 1 रन से दर्ज की जीत

IPL 2019, RCB vs CSK: पार्थिव पटेल के अर्धशतक और मोईन अली के आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 161 रन बनाये।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2019 11:59 PM2019-04-21T23:59:10+5:302019-04-21T23:59:10+5:30

IPL 2019, RCB vs CSK: Bangalore won by 1 run | IPL 2019, RCB vs CSK: रोमांचक मैच में बैंगलोर ने 1 रन से दर्ज की जीत

IPL 2019, RCB vs CSK: रोमांचक मैच में बैंगलोर ने 1 रन से दर्ज की जीत

googleNewsNext

आईपीएल सीजन-12 में रविवार (21 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मैच में 1 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

बैंगलोर ने बनाए 161 रन: पार्थिव पटेल के अर्धशतक और मोईन अली के आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 161 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पार्थिव ने 16वें ओवर में आउट होने से पहले 37 गेंदों पर 53 रन बनाये। उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाये। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स (19 गेंदों पर 25) के साथ 47 और अक्षदीप नाथ (20 गेंदों पर 24) के साथ 41 रन की साझेदारियां की। पिछले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद छठे नंबर पर उतारे गये मोईन अली ने 16 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर (25 रन देकर दो), रविंद्र जडेजा (29 रन देकर दो) और ड्वेन ब्रावो (34 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये। विराट कोहली के लिये कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। पहले वह टास गंवा बैठे और बाद में केवल नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। दीपक चाहर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच लिया। 

डिविलियर्स और पार्थिव ने हालांकि जिस तरह से लंबे शाट खेले उससे दर्शक आहलादित थे। लेकिन आखिर में डिविलियर्स को इसी तरह का शाट खेलना महंगा पड़ा। जडेजा की गेंद अधिक स्पिन लेकर उनके बल्ले के किनारे पर आई और सीमा रेखा पर फाफ डुप्लेसिस ने उसे कैच कर दिया। अक्षदीप भी लगभग इसी तरह से पवेलियन लौटे। इस बार भी गेंदबाज जडेजा और क्षेत्ररक्षक डुप्लेसिस थे। कोहली का पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक जमाने वाले मोईन को ऊपरी क्रम में नहीं भेजने का फैसला अजीबोगरीब रहा। पार्थिव अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद जब ब्रावो के शिकार बने तब मोईन ने क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले अपनी पारी में पांच चौके लगाये। डुप्लेसिस ने इस बीच मार्कस स्टोइनिस (14) के छह रन के लिये जा रहे शाट को अन्य क्षेत्ररक्षक के हाथों कैच में बदलावकर अपने शानदार क्षेत्ररक्षण का एक और परिचय दिया।

धोनी की जबरदस्त बल्लेबाजी: चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। डेल स्टेन ने पारी के पहले ही ओवर में शेन वॉट्सन (5) और सुरेश रैना (0) को आउट किया। चेन्नई 28 रन तक अपने 4 विकेट गंवा चुका था। यहां से अंबाती रायुडू ने 29 रन बनाए। धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। धोनी ने बैटिंग के दौरान कुछ सिंगल और डबल लेने से परहेज किया। चेन्नई ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए, लेकिन महज 1 रन से मुकाबला गंवा दिया। धोनी ने 48 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। आरसीबी की ओर से उमेश यादव और डेल स्टेन ने 2-2 विकेट झटका। उनके अलावा नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app