इस आईपीएल में विराट कोहली ने की है सबसे खराब फील्डिंग, आंकड़ें देख चौंक जाएंगे आप

प्वाइंट्स टेबल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान कोहली का ही है।

By सुमित राय | Published: April 24, 2019 05:10 PM2019-04-24T17:10:06+5:302019-04-24T17:22:15+5:30

IPL 2019: RCB Captain Virat Kohli has dropped the most catches this season | इस आईपीएल में विराट कोहली ने की है सबसे खराब फील्डिंग, आंकड़ें देख चौंक जाएंगे आप

इस आईपीएल में विराट कोहली ने की है सबसे खराब फील्डिंग

googleNewsNext
Highlightsकई टीमें अपनी खराब फील्डिंग के कारण हारी हैं।फील्डिंग के आधार पर पंजाब सबसे बेहतरीन टीम है।फील्डिंग में बैंगलोर की टीम सबसे फिसड्डी रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। अब तक हुए 40 मुकाबलों में कई टीमें अपनी खराब फील्डिंग के कारण हारी हैं, तो कई टीमों ने अच्छी फील्डिंग की बदौलत हार के कगार से जीत दर्ज की है। फील्डिंग के आधार पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे बेहतरीन टीम है, जबकि बैंगलोर की टीम फिसड्डी रही है।

प्वाइंट्स टेबल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान कोहली का ही है। क्योंकि इस साल आईपीएल में कोहली सबसे फिसड्डी फील्डर साबित हुए हैं और सबसे ज्यादा कैच टपकाएं हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी कैच नहीं छोड़ा है।

सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमकैच के मौकेकैच छोड़े
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर64
जोफ्रा आर्चरराजस्थान रॉयल्स66
यूसुफ पठानसनराइजर्स हैदराबाद22
लॉकी फर्ग्युसनकोलकाता नाइट राइडर्स22
कृष्णप्पा गौतमराजस्थान रॉयल्स22
शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स32

सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमकैच के मौकेकैच पकड़े
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स1313
दीपक हुड्डासनराइजर्स हैदराबाद1010
हार्दिक पंड्यामुंबई इंडियंस99
फाफ डु प्लेसिसचेन्नई सुपर किंग्स1110
जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स98
क्विंटन डिकॉकमुंबई इंडियंस1412
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद118

सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीमें

टीमकैच के मौकेकैच पकड़ेकैच छोड़े
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर503020
कोलकाता नाइट राइडर्स372413
सनराइजर्स हैदराबाद493613
राजस्थान रॉयल्स423210
मुंबई इंडियंस554510
दिल्ली कैपिटल्स584810
चेन्नई सुपर किंग्स65578
किंग्स इलेवन पंजाब42375

(नोट: सभी आंकड़े सोमवार यानि 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच से पहले तक के हैं।)

Open in app