IPL 2019: दिल्ली की जीत में पृथ्वी शॉ का खास कमाल, 38 गेंदों में 56 रन ठोक बनाया नया रिकॉर्ड

Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर में 38 गेंदों में 56 रन की पारी खेलते हुए बनाया नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 9, 2019 11:56 AM2019-05-09T11:56:37+5:302019-05-09T11:56:37+5:30

IPL 2019: Prithvi Shaw equals KKR batsman Shubman Gill record with 4th half-century during DC vs SRH game | IPL 2019: दिल्ली की जीत में पृथ्वी शॉ का खास कमाल, 38 गेंदों में 56 रन ठोक बनाया नया रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ ने हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए खेली 38 गेंदों में 56 रन की पारी

googleNewsNext

पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 56 रन की अपनी दमदार पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस शानदार पारी के दौरान पृथ्वी शॉ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

ये आईपीएल में शॉ की चौथी फिफ्टी है और उन्होंने अपने अंडर-19 टीम के साथी और केकेआर के लिए खेल रहे शुभमन गिल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दिल्ली ने विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए क्वॉलिफायर में जगह पक्की कर ली।

पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक के साथ की शुभमन गिल की बराबरी

इस मैच में 56 रन की पारी के साथ साथ ही शॉ आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले शुभमन गिल के साथ संयुक्त रूप से टॉप टीनेजर बल्लेबाज (20 साल से कम उम्र) के बन गए हैं। 

शुभमन गिल ने ये उपलब्धि पिछले शनिवार को मोहाली में पंजाब के खिलाफ अपनी 49 गेंदों में 65 रन की पारी के दौरान हासिल की थी। 

IPL में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले टीनेजर बल्लेबाज 

4 शुभमन गिल/ पृथ्वी शॉ*
3 सूंज सैमसन/ ऋषभ पंत/ ईशान किशन
1 श्रीवत्स गोस्वामी/ मनीष पाण्डेय/ दीपक हुड्डा/ रियान पराग

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की पारियों की मदद से दिल्ली ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए न सिर्फ पहली बार आईपीएल में कोई नॉकआउट मैच जीता बल्कि दूसरे क्वॉलिफायर में 10 मई को चेन्नई के साथ भिड़ंत भी पक्की कर ली।   

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की 21 गेंदों में 49 रन और पृथ्वी शॉ की 38 गेंदों में 56 रन की दमदार पारियों की मदद से मैच 19.5 ओवर में 2 विकेट से जीत लिया।

Open in app