IPL 2019: दिल्ली की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं सबसे आगे

IPL Orange cap, Purple cap: आईपीएल 2019 के 40वें मैच में दिल्ली ने राजस्थान को मात दी, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल गई है, जानें ऑरैंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन है आगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2019 10:36 AM2019-04-23T10:36:07+5:302019-04-23T10:36:07+5:30

IPL 2019: Points Table, orange cap, purple cap list updated after RR vs DC match | IPL 2019: दिल्ली की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं सबसे आगे

ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 78 रन ठोक दिल्ली को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाया

googleNewsNext

ऋषभ पंत की 78 रन की जोरदार पारी ने अजिंक्य रहाणे के शतक को फीका करते हुए सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।  

राजस्थान ने अजिंक्य रहाणे की 63 गेंदों में 105 रन की तूफानी पारीकी मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने ऋषभ पंत की 36 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली की जीत से बदल गई पॉइंट्स टेबल की स्थिति

इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 7 जीत के साथ चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की ये सातवीं हार है और सातवें स्थान के साथ प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है। अब पॉइंट्स टेबल में चेन्नई दूसरे, मुंबई तीसरे, हैदराबाद चौथे, पंजाब पांचवें, कोलकाता छठे और आरसीबी आठवें नंबर पर हैं।

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स (DC)11740014+0.181    
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)10730014+0.087
मुंबई इंडियंस (MI)10640012+0.357    
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)9540010+0.737
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)1055o010-0.044
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)1046008-0.013
राजस्थान रॉयल्स (RR)1037006-0.470
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1037004-0.836

ऑरेंज कैप की रेस में कौन है सबसे आगे

ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर अब भी सबसे आगे चल रहे हैं। वॉर्नर ने अब तक 9 मैचों में 517 रन बनाए हैं। इसके बाद हैदराबाद के ही जॉनी बेयरस्टो (445) दूसरे, किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल (421) तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (401) चौथे और पंजाब के केएल राहुल (399) पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (SRH)-9 मैच-517 रन
2.जॉनी बेयरस्टो (SRH)-9 मैच-445 रन
3.क्रिस गेल (KXIP)-9 मैच-421 रन
3.शिखर धवन (DC)-11 मैच-401 रन
4.केएल राहुल (KXIP) -10 मैच-399 रन
5.क्विंटन डि कॉक (MI)-10 मैच-378 रन

पर्पल कैप की रेस में इन पांच गेंदबाजों के बीच टक्कर

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबादा टॉप पर बने हुए हैं। रबादा ने अब तक 11 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई के इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं, तीसरे नंबर पर 14 विकेट लेककर आरसीबी के युजवेंद्र चहल हैं, चेन्नई के दीपक चाहर 13 विकेट के साथ चौथे और किंग्स इलेवन के मोहम्मद शमी इतने ही विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2019: पर्पल कैप की रेस में हैं ये टॉप-5 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा (DC)-11 मैच-23 विकेट
2.इमरान ताहिर (CSK)-10 मैच-16 विकेट
3.युजवेंद्र चहल (RCB)-10 मैच-14 विकेट
4.दीपक चाहर (CSK)-10 मैच-13 विकेट
5.मोहम्मद शमी (KXIP)-10 मैच-13 विकेट

Open in app