IPL: इस खिलाड़ी को मिलेगा आईपीएल 2019 का ऑरेंज कैप, पहले ही हो गया है तय

IPL 2019 Orange Cap: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: May 12, 2019 04:41 PM2019-05-12T16:41:18+5:302019-05-12T16:41:18+5:30

IPL 2019 Orange Cap: Sunrisers Hyderabad Opener David Warner will win Orange Cap | IPL: इस खिलाड़ी को मिलेगा आईपीएल 2019 का ऑरेंज कैप, पहले ही हो गया है तय

डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में 12 मैचों में 692 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsऑरेंज कैप का खिताब किसे दिया जाएगा यह पहले ही तय हो गया है।सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है।आईपीएल 2019 का ऑरेंज कैप विजेता बदलने के लिए इतिहास रचना होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं और इत्तेफाक यह भी है कि यह दोनों अपने चौथे खिताब के लिए लड़ेंगी। खिताब के लिए भले ही मुंबई और चेन्नई के बीच आमना-सामना है, लेकिन इस सीजन में ऑरेंज कैप का खिताब किसे दिया जाएगा यह पहले ही तय हो गया है।

किसे दिया जाता है ऑरेंज कैप

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नंबर एक पर हैं। वॉर्नर ने इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 692 रन बनाए।

वॉर्नर के नाम कैसे हुआ ऑरेंज कैप

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही एलिमिनेटर मैच में दिल्ली से हारकर खिताब के दौर से बाहर हो गई, लेकिन वॉर्नर ने सीजन खत्म होने से पहले ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। दरअसल, ऑरेंज कैप की रेस में जो बल्लेबाज वॉर्नर के बाद हैं उनकी टीमें आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में ऑरेंज कैप किसी अन्य खिलाड़ी के पास जाना नामुमकिन है।

वॉर्नर को पीछे छोड़ने के लिए रचना होगा इतिहास

ऑरेंज कैप की रेस में वॉर्नर के बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 593 रन बनाए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर शिखर धवन (521) और चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल (510) हैं, जिनकी टीमें खिताबी दौर से बाहर हो चुकी हैं। फाइनल में पहुंची मुंबई के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 500 रन बनाए हैं और वॉर्नर को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 193 रन बनाने हैं।

आईपीएल 2019 में इन खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन

पोजिशनखिलाड़ीमैचइनिंगनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरऔसतबॉल खेलेस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
1

डेविड वॉर्नर (हैदराबाद)

12122692100*69.20481143.86185721
2

केएल राहुल (पंजाब)

14143593100*53.90438135.38164925
3

शिखर धवन (दिल्ली)

1616152197*34.73384135.67056411
4

आंद्रे रसेल (कोलकाता)

1413451080*56.66249204.81043152
5

क्विंटन डिकॉक (मुंबई)

151515008135.71381131.23044521
6

क्रिस गेल (पंजाब)

1313149099*40.83319153.60044534
7

ऋषभ पंत (दिल्ली)

1616348878*37.53300162.66033727
8

विराट कोहली (बैंगलोर)

1414046410033.14328141.46124613
9

श्रेयस अय्यर (दिल्ली)

161614636730.86386119.94034114
10

जॉनी बेयरस्टो (हैदराबाद)

1010244511455.62283157.24124818

फाइनल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल 2019 की अंतिम जंग उन दो टीमों के बीच होनी है, जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमों के बीच की यह जंग निश्चित तौर पर रोचक होगी, लेकिन इतिहास चेन्नई को डरा सकता है। इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है।

Open in app