IPL: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन खिलाड़ियों का है जलवा, देखें कौन आगे और कौन पीछे

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है, वहीं सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: May 5, 2019 10:46 AM2019-05-05T10:46:55+5:302019-05-05T16:22:50+5:30

IPL 2019 Orange Cap and Purple Cap standing after RR vs DC and RCB vs SRH Match | IPL: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन खिलाड़ियों का है जलवा, देखें कौन आगे और कौन पीछे

IPL: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन खिलाड़ियों का है जलवा, देखें कौन आगे और कौन पीछे

googleNewsNext
Highlightsऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है।खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।सबसे ज्यादा रन वाले को ऑरेंज और सबसे ज्यादा विकेट वाले को पर्पल कैप दिया जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया और टीम ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत साथ ही बैंगलोर ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल में डाल दिया।

ऑरेंज कैप पर डेविड वॉर्नर का कब्जा

बैंगलोर के खिलाफ आखिरी लीग मैच का आईपीएल की ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाज के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 692 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं, जो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और वर्ल्ड कप टीम में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।

पर्पल कैप की रेस में रबादा टॉप पर

वहीं पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने 25 विकेट लिए हैं और नंबर एक पर बने हुए हैं। हालांकि रबादा भी अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि चोट की शिकायत के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें वापस बुला लिया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन

पोजिशनखिलाड़ीमैचइनिंगनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरएवरेजबॉल खेलेस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
1

डेविड वॉर्नर

12122692100*69.20481143.86185721
2

केएल राहुल

13133522100*52.20402129.85154220
3

आंद्रे रसेल

1312451080*63.75248205.64043152
4

शिखर धवन

1414148697*37.38354137.28055811
5

विराट कोहली

1414046410033.14328141.46124613

पर्पल कैप के लिए इनके बीच टक्कर

पोजिशनखिलाड़ीमैचइनिंगओवररनविकेटबॉलिंग फिगरएवरेजइकोनॉमीस्ट्राइक रेटचार विकेटपांच विकेट
1

कगीसो रबादा

12124736825014.727.8211.2820
2

इमरान ताहिल

131349.231121014.806.3014.0920
3

Shreyas Gopal

14144834720017.357.2214.4000
4

Yuzvendra Chahal

141449.238618021.447.8216.4410
5

Khaleel Ahmed

883226317015.478.2111.2900

किसे दिया जाता है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है, वहीं सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

Open in app