IPL 2019: आईपीएल खिताब जीतने के बाद बोले हार्दिक पंड्या- अब जीतना चाहता हूं वर्ल्ड कप

IPL 2019: हार्दिक ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली एक रन से जीत के बाद विश्व कप-2019 का खिताब भी जीतने की इच्छा जताई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2019 01:07 PM2019-05-13T13:07:58+5:302019-05-13T14:31:35+5:30

IPL 2019: ‘Now want to win World Cup,’ says Hardik Pandya | IPL 2019: आईपीएल खिताब जीतने के बाद बोले हार्दिक पंड्या- अब जीतना चाहता हूं वर्ल्ड कप

IPL 2019: आईपीएल खिताब जीतने के बाद बोले हार्दिक पंड्या- अब जीतना चाहता हूं वर्ल्ड कप

googleNewsNext

चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मुकाबले में महज 1 रन से मात देकर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन-12 का खिताब अपने नाम किया। कॉफी विद करन में हुए विवाद को भुलाते हुए हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए, 14 विकेट लिए और 11 कैच लपके। 

हार्दिक ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली एक रन से जीत के बाद विश्व कप-2019 का खिताब भी जीतने की इच्छा जताई। हार्दिक ने कहा, ‘‘मैंने इस सत्र में अच्छा खेला लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है। मैं विश्व कप खिताब भी जीतना चाहता हूं।’’ 

हार्दिक और उनके भाई कृणाल टीनएजर थे जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ। दो बार (2017) साथ में खिताब जीतना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। हार्दिक ने कहा, ‘‘मेरे कमरे में मुंबई इंडियंस के पोस्टर लगे थे। उनके साथ खिताब जीतना शानदार अनुभव है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग कह रहे थे कि हम इस सत्र में चेन्नई से तीन बार जीत चुके हैं और चेन्नई चौथी बार जीतेगी लेकिन मैने कृणाल से कहा कि हम चौथा मैच भी जीतेंगे। आज मेरा वजन कुछ किलो कम हो गया। यह इतना तनावपूर्ण मैच था।’’ कृणाल ने कहा, ‘‘हार्दिक का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। मुझे किसी और से प्रेरणा लेने की जरूरत ही नहीं है। मेरे पास हार्दिक है।’’

Open in app