IPL: न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा ऐलान, अगले साल आईपीएल के पूरे सीजन में खेलेंगे कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से आया यह फैसला इसलिए हैरान करने वाला है कि क्योंकि आईपीएल के ठीक बाद अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है।

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2018 06:49 PM2018-11-12T18:49:05+5:302018-11-12T18:49:05+5:30

ipl 2019 new zealand players to play entire season of indian premier league before world cup | IPL: न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा ऐलान, अगले साल आईपीएल के पूरे सीजन में खेलेंगे कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सीजन में खेलने की अनुमति दे दी है। इसकी घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट के जीएम कमर्शियल जेम्स वियर ने की। वियर ने आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स के साथ एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फैसला किया वे आईपीएल-2019 में आखिर तक अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी।'

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से आया यह फैसला इसलिए हैरान करने वाला है कि क्योंकि आईपीएल के ठीक बाद अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में सभी टीमों की निगाहें उस बड़े टूर्नामेंट पर है। माना जा रहा है कि अपने खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए दुनिया की कई टीमें खिलाड़ियों को पूरे आईपीएल में खेलने से रोक सकती है। 

भारत में भी इसे लेकर बहस छिड़ी है और कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि अहम तेज गेंदबाजों को वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया जाए। अगले साल वर्ल्ड कप की शुरुआत मई के आखिर में इंग्लैंड में होगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जेम्स वियर ने हालांकि कहा कि वे चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास दुनिया के हर हिस्से में खेलने का अनुभव हो। जेम्स ने कहा, 'पिछले सीजन में हमारे 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे और हमारे लिए शानदार रहा। हम इसे जारी रखना चाहते हैं।' 

बता दें कि आईपीएल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, तेज गेंदबाज टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों का खेल खूब पसंद किया जाता रहा है। वैसे आईपीएल से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट को टीम इंडिया की मेजबानी भी अगले साल करनी है। भारत अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

Open in app