KKR vs RCB मैच में रो पड़े कुलदीप यादव, मोईन अली ने उनके एक ओवर में ठोक डाले थे 26 रन

Kuldeep Yadav: केकेआर के स्पिनर कुलदीप यादव आरसीबी के ऑलराउंडर मोईन अली की तूफानी बैटिंग से हताश हो होकर रो पड़े, आरसीबी ने मैच 10 रन से जीता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2019 10:34 AM2019-04-20T10:34:56+5:302019-04-20T11:44:15+5:30

IPL 2019: Moeen Ali hits Kuldeep Yadav for 26 runs in an over, spinner breaks down during KKR vs RCB match | KKR vs RCB मैच में रो पड़े कुलदीप यादव, मोईन अली ने उनके एक ओवर में ठोक डाले थे 26 रन

मोईन अली की तूफानी बैटिंग से हताश होकर रो पड़े कुलदीप यादव

googleNewsNext

विराट कोहली के दमदार शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में 10 रन से हराते हुए इस सीजन में 9 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

आरसीबी ने कोहली की 58 गेंदों में 100 रन की जोरदार पारी की मदद से 20 ओवर में 213/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में में नीतीश राणा की 46 गेंदों में 85 और आंद्रे रसेल की 25 गेंदों में 65 रन की पारियों के बावजूद कोलकाता की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन ही बना सकी। 

मोईन अली की जबर्दस्त पिटाई से रो पड़े कुलदीप यादव

इस मैच में केकेआर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए। ये आईपीएल इतिहास में एक मैच में किसी स्पिनर द्वारा खर्च किए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले 2016 में दिल्ली के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ इमरान ताहिर ने भी 59 रन लुटाए थे।

कुलदीप की गेंदबाजी का ये हश्र किया, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने, जिन्होंने इस स्टार स्पिनर के एक ओवर में 3 छक्के और दो चौके (एक वाइड) जड़ते हुए 27 रन बटोर लिए। 

आरसीबी के पारी के 15वें ओवर में मोईन अली ने कुलदीप के खिलाफ हमला बोला और तीन छक्कों और दो चौके जड़ते हुए उन्होंने इस युवा स्पिनर का आत्मविश्सास तोड़ दिया, हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप मोईन अली को कैच आउट करवाने में सफल रहे, लेकिन अपनी गेंदों की मोईन द्वारा की गई जबर्दस्त पिटाई से वह इतने हताश हुए कि रो पड़े। 


इस ओवर के बाद उन्होंने निराशा में कैप से अपना मुंह छिपा लिया और साथी खिलाड़ियों प्रासिध कृष्णा और आंद्रे रसेल द्वारा उनका उत्साह बढ़ाए जाने के बावजूद वह बाउंड्री लाइन पर जाकर घुटनों पर बैठ गए और रो पड़े। मोईन अली ने अपनी तूफानी बैटिंग से 28 गेंदों में 66 रन की जोरदार पारी खेली। 

कुलदीप यादव को 30 मई से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, और उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कतई शुभ संकेत नहीं है।

एक IPL मैच में स्पिनर द्वारा खर्च किए गए सर्वाधिक रन:

59 - इमरान ताहिर, Delhi v MI, विशाखापत्तन, 2016
59 - कुलदीप यादव, KKR v RCB, कोलकाता, 2019*

Open in app