IPL 2019: लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट झटक दिलाई मुंबई को जीत, बनाया 11 सालों का सबसे 'खास' रिकॉर्ड

Lasith Malinga: अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 विकेट झटकते हुए दिलाई अपनी टीम को शानदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2019 12:15 PM2019-04-27T12:15:04+5:302019-04-27T12:15:04+5:30

IPL 2019: Lasith Malinga makes new record with his 4-wicket haul against Chennai Super Kings | IPL 2019: लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट झटक दिलाई मुंबई को जीत, बनाया 11 सालों का सबसे 'खास' रिकॉर्ड

लसिथ मलिंगा ने चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट झटक दिलाई मुंबई को जीत

googleNewsNext

लसिथ मलिंगा की दमदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में 46 रन से हरा दिया। 

मलिंगा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए चेन्नई की मजबूत बैटिंग की कमर तोड़ दी और मुंबई से जीत के लिए मिले 156 रन के जवाब में चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। मलिंगा ने शेन वॉटसन (8), ड्वेन ब्रावो (20), मिशेल सैंटनर (22) और हरभजन सिंह (1) को आउट करते हुए चेन्नई को करारे झटके दिए।

धोनी के बिना इस मैच में खेलने उतरी चेन्नई की टीम में मुरली विजय (38) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सका। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए मैन ऑफ मैच रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 155/4 का स्कोर बनाया था।

मलिंगा ने घातक गेंदबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड

अपनी शानदार गेंदबाजी से मलिंगा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में 4 विकेट झटकते हुए मलिंगा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 

चेन्नई के खिलाफ मलिंगा ने अपने विकेटों की संख्या 30 तक पहुंचाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने उमेश यादव को पीछे छोड़ा, जिनके नाम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 29 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में चेन्नई के ऑलराउंडल ड्वेन ब्रावो तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं।  

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

30 - लसिथ मलिंगा v CSK*
29 - उमेश यादव v KXIP
28 - ड्वेन ब्रावो v MI

मलिंगा आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक 117 मैचों में 19.06 के औसत और 19.06 की इकॉनमी रेट से 166 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में इसके बाद अमित मिश्रा (150) और पीयूष चावला (149) क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

Open in app