IPL 2019: मैच के बाद सैम कर्रन का खुलासा, हैट्रिक का पता तक नहीं चला

IPL 2019, KXIP vs DD: किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। कर्रन को इस साल पंजाब ने सात करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। वह रोहित शर्मा को पछाड़कर आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा हो गए। शर्मा ने 2009 में 22 बरस की उम्र में मुंबई इंडियंस के लिये डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह कमाल किया था ।

By भाषा | Published: April 2, 2019 03:45 PM2019-04-02T15:45:10+5:302019-04-02T17:00:07+5:30

IPL 2019, KXIP vs DD: Hat-Trick Hero Sam Curran says | IPL 2019: मैच के बाद सैम कर्रन का खुलासा, हैट्रिक का पता तक नहीं चला

IPL 2019: मैच के बाद सैम कर्रन का खुलासा, हैट्रिक का पता तक नहीं चला

googleNewsNext

आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला सैम कर्रन ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक बनाई है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज की हैट्रिक आईपीएल के मौजूदा सत्र की पहली हैट्रिक है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। कुरेन को इस साल पंजाब ने सात करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। वह रोहित शर्मा को पछाड़कर आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा हो गए। शर्मा ने 2009 में 22 बरस की उम्र में मुंबई इंडियंस के लिये डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह कमाल किया था। कर्रन ने कहा, ‘‘मुझे हैट्रिक के बारे में पता ही नहीं चला। जब हम मैच जीते तो एक खिलाड़ी मेरे पास आकर बोला कि तुमने हैट्रिक बनाई है। मुझे पता ही नहीं था।’’

दिल्ली को 21 गेंद में 23 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी है लेकिन कर्रन ने मैच का पासा पलट दिया। कर्रन ने कहा, ‘‘अश्विन ने मुझे बताया कि क्या करना है । रियान हैरिस थर्डमैन में खड़ा था। स्थानीय बल्लेबाजों के मामले में मुझे खिलाड़ियों से पूछना पड़ता है, कि वह कहां मारेगा। शमी ने दो बेहतरीन ओवर फेंके थे, जिसका फायदा मिला।’’

Open in app