IPL 2019: प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं चोटिल केदार जाधव, वर्ल्ड कप टीम का भी हैं हिस्सा

फ्लेमिंग से जब केदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘उनका एक्स-रे और स्कैन कल होगा। हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे। वह असहज महसूस कर रहे है लेकिन हमें सही स्थिति का कल ही पता चलेगा। उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे है।’’

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 5, 2019 10:31 PM2019-05-05T22:31:21+5:302019-05-05T22:31:21+5:30

IPL 2019, KXIP vs CSK: India suffer Kedar Jadhav injury scare with World Cup around the corner | IPL 2019: प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं चोटिल केदार जाधव, वर्ल्ड कप टीम का भी हैं हिस्सा

IPL 2019: प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं चोटिल केदार जाधव, वर्ल्ड कप टीम का भी हैं हिस्सा

googleNewsNext

विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हरफनमौना खिलाड़ी केदार जाधव का कंधा रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गया। चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि प्लेऑफ में उनके खेलने की संभावना काफी कम है।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग से जब केदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘उनका एक्स-रे और स्कैन कल होगा। हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे। वह असहज महसूस कर रहे है लेकिन हमें सही स्थिति का कल ही पता चलेगा। उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे है।’’

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल सत्र में केदार मैदान पर नहीं दिखेंगे क्योंकि बीसीसीआई का निर्देश है कि विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से ली जाए। विश्व कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने का समय बचा है और बीसीसीआई महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी जो कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य है। जाधव को यह चोट चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में लगी। ड्वेन ब्रावो के ओवर वह रविन्द्र जडेजा के थ्रो को सीमा रेखा के पास रोकने की कोशिश में चोटिल हो गये। इसके बाद वह दर्द से परेशान दिखे और टीम के फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ मैदान से बाहर चले गये। इसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे और उनके स्थान पर मुरली विजय ने क्षेत्ररक्षण किया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app