KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, ये स्टार खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ मैच से हुआ बाहर

KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच से स्टार ऑफ स्पिनर गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो गया है, जानिए कौन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 11:59 AM2019-04-14T11:59:57+5:302019-04-14T11:59:57+5:30

IPL 2019, KKR vs CSK: Harbhajan Singh to miss Chennai Super Kings match against Kolkata due to neck injury | KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, ये स्टार खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ मैच से हुआ बाहर

हरभजन सिंह चोट के कारण केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर

googleNewsNext

इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को रविवार (15 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के 29वें मैच से पहले एक जोरदार झटका लगा है। चेन्नई ने अब तक 7 में से छह मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

लेकिन केकेआर के खिलाफ इस मैच से पहले चेन्नई को झटका लगा है क्योंकि स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह गर्दन की चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। 

हरभजन ने इस सीजन में चार मैचों में 7 विकेट झटकते हुए चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी ने इस स्टार ऑफ स्पिनर को एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी विकेट पर विपक्षी टीम के बैटिंग लाइन-अप को परेशान करने में बेहतीन इस्तेमाल किया है।

हरभजन सिंह क्यों हुए टीम से बाहर?

लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन चोट की वजह से सीएसके के साथ कोलकाता नहीं गए हैं। साथ ही उन्हें कुछ पारिवारिक मुद्दों से भी निपटना है। हरभजन ने शनिवार को कहा, 'मैं जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाला था, लेकिन मैच की सुबह, मेरी गर्दन में तेज दर्द था और मुझे बाहर होना पड़ा।'

हरभजन ने ये भी कहा कि जब वह गर्दन की चोट से उबर रहे थे, तो उनकी पत्नी और बेटी बीमार पड़ गईं और उन्होंने कोलकाता नहीं जाने का फैसला किया। हरभजन ने कहा, 'मेरी पत्नी और बेटी दोनों ठीक नहीं हैं। मैं अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए मुंबई में हूं। एक बार वह ठीक हो जाएं, तो मैं टीम से जुड़ जाऊंगा।' 

अब हरभजन सिंह के चेन्नई के लिए उसके सीजन के नौवें मैच में 17 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेलने की उम्मीद है, या फिर वह उसके बाद टीम के 21 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच से वापसी कर सकते हैं। 

Open in app