IPL 2019: चेन्नई की जीत के हीरो इमरान ताहिर ने खोला राज, बताया कैसे धोनी ने की 4 विकेट झटकने में 'मदद'

Imran Tahir: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 27 रन देकर 4 विकेट लेते हुए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत मे अहम भूमिका निभाने वाले इमरान ताहिर ने धोनी को दिया खास श्रेय

By भाषा | Published: April 15, 2019 11:01 AM2019-04-15T11:01:38+5:302019-04-15T11:02:30+5:30

IPL 2019: Imran Tahir credits MS Dhoni for his match winning performance against Kolkata Knight Riders | IPL 2019: चेन्नई की जीत के हीरो इमरान ताहिर ने खोला राज, बताया कैसे धोनी ने की 4 विकेट झटकने में 'मदद'

इमरान ताहिर ने कोलकाता के खिलाफ 27 रन देकर 4 विकेट झटके

googleNewsNext

कोलकाता, 15 अप्रैल: इमरान ताहिर को इस बात की खुशी है कि वह रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की योजना को मैदान पर सही तरीके से लागू कर सके जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में 27 रन देकर चार विकेट लेकर चेन्नई की जीत की नींव रखी। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले ताहिर ने कहा, 'मैंने अपने कप्तान की योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। धोनी से सलाह लेना हमेशा फायदेमंद रहता है। वह मेरी काफी मदद कर रहे हैं। उनके साथ खेलना सुखद अनुभव देता है और इसका श्रेय उन्हें ही जाता है।' 

मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इससे उन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में कगीसो रबादा की बराबरी भी की, दोनों के नाम 13 विकेट है। उन्होंने कहा, 'धोनी ने मुझे बताया था कि मुझे किसी खिलाड़ी के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है। यह काम कर गया और मुझे यह अच्छा लगा रहा है।'

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने क्रिस लिन की 51 गेंदों में 82 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने 42 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेलते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया।

Open in app