IPL 2019: कुलदीप यादव ने खोला राज, बताया एक ओवर में 27 रन लुटाने के बाद क्यों आ गए थे आंखों में आंसू

Kuldeep Yadav: आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव ने बताया है कि क्यों आरसीबी के मोईन अली द्वारा अपने एक ओवर में 27 रन लुटाने के बाद वह हुए थे भावुक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2019 11:34 AM2019-05-17T11:34:58+5:302019-05-17T11:39:00+5:30

IPL 2019: I was very disappointed, says Kuldeep Yadav for getting emotional on conceding 27 runs to Moeen Ali | IPL 2019: कुलदीप यादव ने खोला राज, बताया एक ओवर में 27 रन लुटाने के बाद क्यों आ गए थे आंखों में आंसू

कुलदीप ने कहा कि वह एक ओवर में 27 रन लुटाकर बहुत निराश थे

googleNewsNext
Highlightsकुलदीप यादव ने IPL 2019 में आरसीबी के खिलाफ एक ओवर में लुटाए थे 27 रनकुलदीप ने खोला अब आरसीबी के खिलाफ उस महंगे ओवर के बाद भावुक होने का राज कुलदीप का कहना है कि उस एक ओवर की वजह से मैच उनकी टीम के हाथ से फिसल गया था

आईपीएल 2019 का समापन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए एक बेहद रोमांचक फाइनल के साथ हुआ, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए चौथी बार खिताब जीत लिया। कई खिलाड़ियों के लिए ये एक यादगार टूर्नामेंट रहा, तो वहीं कुछ के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। 

कुछ ऐसा ही भारत और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ भी हुआ, जिनके लिए आईपीएल 2019 बेहद निराशाजनक साबित हुआ और इस युवा स्पिनर के खिलाफ लगभग सभी टीमों ने जमकर रन बनाए। खासतौर पर आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मोईन अली द्वारा कुलदीप यादव की गेंदों जमकर धुनाई को वह लंबे समय तक नहीं भुला पाएंगे। 

कुलदीप ने खोला राज, बताया 27 रन खर्च करने के बाद क्यों हुए थे भावुक

इस मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए मोईन अली ने कुलदीप के खिलाफ एक ओवर में 27 रन ठोक डाले थे। इस मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 59 रन खर्च कर दिए थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था। उनका ये स्पैल आईपीएल इतिहास में किसी स्पिनर का संयुक्त रूप से सबसे महंगा स्पैल बन गया था। मोईन अली की तूफानी बैटिंग के बाद उस मैच में कुलदीप यादव भावुक हो गए थे और उन्हें साथी खिलाड़ियों ने ढांढ़स बंधाया था।  

अब कुलदीप ने उस मैच में अपने भावुक होने की वजह का खुलासा किया है। कुलदीप ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह मोईन अली के खिलाफ अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने और एक ओवर में इतने रन खर्च करने से निराश थे। मोईन अली के खिलाफ एक ओवर में 27 रन खर्च करने के बाद कुलदीप की आंखों में आंसू आ गए थे।

मोईन अली द्वारा अपने एक ओवर में 27 रन जड़ने के बाद आ गए थे कुलदीप की आंखों में आंसू
मोईन अली द्वारा अपने एक ओवर में 27 रन जड़ने के बाद आ गए थे कुलदीप की आंखों में आंसू

कुलदीप ने कहा, मैं नकारात्मक नहीं था लेकिन सकारात्मक भी नहीं था। जब उस ओवर में मेरे खिलाफ इतने रन बने, तो मैं बहुत निराश था। मैं जानता था कि मैं उन्हें (मोईन) आउट कर सकता था, हमारे पास योजना भी थी, लेकिन मैं बस इसे पूरा नहीं कर सका। मैच हमारी पकड़ से उस ओवर की वजह से फिसल गया इसलिए मैं बहुत भावुक हो गया था।'

अब कुलदीप यादव की नजरें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर है, जहां वह अपने साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर इंग्लैंड की सूखी विकेटों पर कमाल करते हुए भारत को तीसरा बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। 

Open in app