IPL 2019: 21 गेंदों में 49 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बयान, 'हिट करते समय नहीं देखता कौन गेंदबाजी कर रहा है'

Rishabh Pant: हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 49 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की दो विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ने अगली बार वह मैच खत्म करना चाहेंगे

By भाषा | Published: May 9, 2019 01:30 PM2019-05-09T13:30:56+5:302019-05-09T13:31:17+5:30

IPL 2019: I dont see who is bowling, Its in my muscle memory, says Rishabh Pant after DC win over SRH | IPL 2019: 21 गेंदों में 49 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बयान, 'हिट करते समय नहीं देखता कौन गेंदबाजी कर रहा है'

हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 49 रन की दमदार पारी खेली

googleNewsNext

विशाखापत्तनम, 09 मई: दिल्ली कैपिटल्स की दो विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ने कहा कि जब वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये लय में आ जाते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। पंत ने 21 गेंद में 49 रन की पारी के दौर पांच छक्के जड़े जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट से जीत हासिल की।

मैन ऑफ द मैच रहे पंत ने मैच के बाद कहा, 'टी20 में आपको 20 गेंद में 40 या इससे ज्यादा रन बनाने की जरूरत होती है, फिर आपको एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना होता है। मैं यह नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। यह हमारी आदत में शुमार हो चुका है और इसलिये हम इतना ज्यादा अभ्यास करते हैं। आज यह विशेष रहा क्योंकि मैंने गेंद को ज्यादा जोर से हिट करने का प्रयास नहीं किया। मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और सही टाइम से हिट करने की कोशिश कर रहा था।' 

पंत ने कहा, 'अगर आप ऐसे विकेट पर जम जाते हो तो आपको अपनी टीम के लिये मैच खत्म करना चाहिए। मैं करीब ले गया लेकिन अगली बार मैं टीम के लिये फिनिश करूंगा। मैं थोड़ा सकारात्मक होने की कोशिश करूंगा। अगर नकारात्मक होते हैं तो यह मददगार नहीं होता।' 

दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'अंतिम ओवर के दौरान की भावनाओं को मैं बयां नहीं कर सकता। मैं बैठा था और अंतिम के दो ओवर काफी दबाव भरे रहे। जीत हासिल करना अच्छा अहसास है और मैं हर किसी के चेहरे पर खुशी देख सकता था।'

Open in app