आईपीएल 2019: नीलामी से पहले बड़े नामों की छुट्टी, युवराज सहित गंभीर और उनादकट को टीमों ने बाहर किया

गंभीर के अलावा दिल्ली ने जेसन रॉय, जूनियर डाला, मोहम्मद शमी, ग्लेन मैक्सवेल, नमन ओझा को भी हटा दिया है।

By भाषा | Published: November 15, 2018 11:07 PM2018-11-15T23:07:59+5:302018-11-16T09:28:28+5:30

ipl 2019 gautam gambhir yuvraj singh and jaydev unadkat released from their teams | आईपीएल 2019: नीलामी से पहले बड़े नामों की छुट्टी, युवराज सहित गंभीर और उनादकट को टीमों ने बाहर किया

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब ने अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले युवराज सिंह को हटा दिया जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को इस साल के शुरू में 11.5 करोड़ रूपये की राशि देने के बाद अब बाहर कर दिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने उम्मीद के अनुरूप गौतम गंभीर को बाहर किया जिन्होंने 2018 सत्र के बीच में खराब फार्म के कारण हटने का फैसला किया था। भारत के लिये जून 2017 में खेले युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने जनवरी में नीलामी में दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में खरीदा था।

क्रिस गेल को पंजाब की टीम ने दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में लिया था और 2018 के सत्र में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद के मुताबिक बरकरार रखा है। गुरूवार को खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अंतिम तारीख समाप्त हो गयी। 

रॉयल्स ने उनादकट को बाहर किया जबकि दस लाख डालर से ज्यादा की राशि में खरीदे गये बेन स्टोक्स को साथ रखा है। उसने इंग्लैंड के इस आलराउंडर को 12.5 करोड़ में खरीदा था। सीनियर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी बरकरार रखा गया है, जो निलंबन के कारण 2018 आईपीएल में नहीं खेल पाये थे। 

उनादकट के अलावा रॉयल्स ने अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा और जतिन सक्सेना को बाहर कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल रिद्धिमान साहा के साथ वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को बाहर किया है। 

गंभीर के अलावा दिल्ली ने जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयान घोष, डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान और नमन ओझा को भी हटा दिया है। 

दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा और पृथ्वी साव को बरकरार रखा है। पृथ्वी ने पिछले सत्र में आईपीएल में पदार्पण किया था। मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है लेकिन कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों जैसे जेपी डुमिनी तथा तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है।

Open in app