धोनी की अंपायरों से बहस पर सौरव गांगुली का बयान, 'हर कोई इंसान है'

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने राजस्थान और चेन्नई मैच के दौरान अंपायरों से हुई धोनी की बहस पर कहा है कि हर कोई इंसान है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 13, 2019 10:50 AM2019-04-13T10:50:05+5:302019-04-13T10:50:05+5:30

IPL 2019: Everyone is human, says Sourav Ganguly on Dhoni on field argument with umpires | धोनी की अंपायरों से बहस पर सौरव गांगुली का बयान, 'हर कोई इंसान है'

गांगुली ने धोनी की अंपायरों से बहस को नहीं दिया ज्यादा तूल

googleNewsNext

आईपीएल में एमएस धोनी की मैदानी अंपायरों से हुई बहस पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि हर कोई इंसान है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को गुरुवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद मैदान में घुसकर अंपायरों से बहस की घटना के लिए उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था। 

धोनी की अंपायरों से बहस पर क्या बोले दादा

इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, 'हर कोई इंसान है। जो शानदार है वह उनकी प्रतिस्पर्धा है। यह उल्लेखनीय है।'

कई पूर्व क्रिकेटरों ने एमएस धोनी के इस व्यवहार के लिए उनकी कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान ने एक गलत उदाहरण पेश किया है। 

दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के तौर पर काम कर रहे गांगुली के चेहरे पर तब मुस्कान दिखी, जब उनकी टीम ने ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात दी।

गांगुली ने कहा, 'इतनी अच्छी टीम के खिलाफ दो मैचों में दो जीत, शानदार है। मैं बहुत संतुष्ट हूं।' दिल्ली ने इससे पहले घर में भी कोलकाता के खिलाफ पहले लेग का मैच जीता था। गांगुली ने कहा, 'ईडन की हर चीज खास है। ये देश का सबसे बेहतरीन मैदान और देश की सर्वश्रेष्ठ पिच है।'

केकेआर के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली को 7 विकेट से जोरदार जीत दिलाई। 

गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें 178 पर रोकते हुए हमने शानदार गेंदबाजी की, क्योंकि ये 200 रन की विकेट है।'

Open in app