IPL 2019: कप्तान रोहित शर्मा का बयान, 'धोनी की गैरमौजूदगी से मुंबई को हुआ फायदा'

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में धोनी के न खेलने से उनकी टीम को फायदा हुआ, मुंबई ने ये मैच 46 रन से जीता

By भाषा | Published: April 27, 2019 05:32 PM2019-04-27T17:32:38+5:302019-04-27T17:32:59+5:30

IPL 2019: Dhoni Absence A Massive Boost For Mumbai Indians, Says captain Rohit Sharma | IPL 2019: कप्तान रोहित शर्मा का बयान, 'धोनी की गैरमौजूदगी से मुंबई को हुआ फायदा'

रोहित ने कहा कि मुंबई को धोनी के ना खेलने से फायदा

googleNewsNext

चेन्नई, 27 अप्रैल: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीमारी के कारण मैदान पर नहीं उतरने से उनकी टीम को काफी फायदा हुआ। इस करिश्माई कप्तान की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम ने चेन्नई को 46 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत किया।

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'एमएसडी (धोनी) के टीम में नहीं होने से हमें काफी फायदा मिला। उनकी मौजूदगी से चेन्नई की टीम को काफी फायदा होता है। धोनी की गैरमौजूदगी में उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है।' मैच में 67 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि चेन्नई सुपरकिंग्स को उनकी कमी काफी महसूस होगी। वह बीमार है और यह उनके नियंत्रण में नहीं है।' 

रोहित के लिए आईपीएल की मौजूदा सत्र में यह पहली अर्धशतकीय पारी थी। उन्होंने कहा, 'यह एक संतोषजनक पारी थी। मैं 30, 40 रन बना रहा था लेकिन उसे अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था। मैं किसी भी समय अपनी फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था क्योंकि गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था।' 

धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने हार के लिए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम हर 2-3 ओवर में विकेट गंवा रहे थे, ऐसे में हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। पूरे सत्र में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है। हमें लगा की 155 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है लेकिन हमने पावर प्ले और बीच के ओवरों में काफी विकेट गंवा दिये।

Open in app