IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match Preview: दिल्ली की टीम में मिल सकता है इन्हें मौका, जानिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match Preview: फैंस को एक बार फिर पंत की दिलकश पारी देखने की आस है। पहले मुकाबले में पंत ने 27 गेंदों में 14 बाउंड्री की मदद से 78 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने बाउंड्री से 70, जबकि दौड़कर सिर्फ 8 ही रन जुटाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 26, 2019 02:21 PM2019-03-26T14:21:07+5:302019-03-26T14:21:07+5:30

IPL 2019, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, 5th Match Preview: | IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match Preview: दिल्ली की टीम में मिल सकता है इन्हें मौका, जानिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2019, DC vs CSK, 5th Match Preview: दिल्ली की टीम में मिल सकता है इन्हें मौका, जानिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें अपने पहले मैच जीतकर आत्मविश्वास में हैं। चेन्नई ने इस सीजन का पहला मैच जीता तो जरूर, लेकिन इस दौरान बल्लेबाजी बेहद धीमी रही। वहीं ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने मुंबई को 37 रन से करारी शिकस्त दी थी।

फैंस को एक बार फिर पंत की दिलकश पारी देखने की आस है। पहले मुकाबले में पंत ने 27 गेंदों में 14 बाउंड्री की मदद से 78 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने बाउंड्री से 70, जबकि दौड़कर सिर्फ 8 ही रन जुटाए।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट/संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा।

Open in app