IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: करो या मरो के मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator,Dream 11: चौदह मैचों में नौ जीत और पांच हार के बाद 18 अंक हासिल करने वाली दिल्ली टीम की बदकिस्मती रही कि उसे करो या मरो का एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 8, 2019 08:15 AM2019-05-08T08:15:09+5:302019-05-08T17:07:27+5:30

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator,Dream 11: | IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: करो या मरो के मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: करो या मरो के मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का एलिमिनेटर मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। दिल्ली के लिए आईपीएल फाइनल में प्रवेश की राह भले ही मुश्किल हो गई हो, लेकिन बाधाओं को पार करके यहां तक पहुंची टीम हैदराबाद के खिलाफ जीतकर खुद को साबित करना चाहेगी। 

सत्र की शुरुआत से पहले आमूलचूल बदलाव करने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से रही। अब तक निचले हाफ में रहने वाली दिल्ली अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची, जिसे रिकी पोंटिंग जैसे कोच और सौरव गांगुली जैसे सलाहकार से विजयी तेवर मिले हैं। चौदह मैचों में नौ जीत और पांच हार के बाद 18 अंक हासिल करने वाली दिल्ली टीम की बदकिस्मती रही कि उसे करो या मरो का एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है। 

वहीं डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के जाने के बाद से हैदराबाद की टीम कमजोर हुई है। आईपीएल के इतिहास में 12 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली यह पहली टीम बनी है। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर रशीद खान, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने उम्दा प्रदर्शन किया है। केन विलियमसन के रूप में उनके पास भरोसेमंद कप्तान है और मार्टिन गुप्टिल से आक्रामक आगाज की उम्मीद होगी। विजय शंकर के पास विश्व कप से पहले अपनी छाप छोड़ने का यह एक और मौका है।

संभावित एकदाश:

सनराइजर्स हैदराबाद: इशांत शर्मा, शिखर धवन, अमित मिश्रा, कॉलिन इनग्राम, ट्रेंट बाउल्ट, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, पृथ्वी शॉ, शेरफेन रदरफोर्ड।

दिल्ली कैपिटल्स: यूसुफ पठान, मार्टिन गुप्टिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद।

Open in app