IPL 2019, DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

By सुमित राय | Published: April 4, 2019 05:49 PM2019-04-04T17:49:49+5:302019-04-04T17:54:34+5:30

IPL 2019, DC vs SRH: Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad Predicted XI | IPL 2019, DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

IPL 2019, DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दिल्ली की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि दो मैचों में हार मिली है। वहीं हैदराबाद की टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम में इस मैच के लिए आवेश खान की जगह अमित मिश्रा को मौका दे सकते हैं। 

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस मैच के लिए दो बदलाव कर सकती हैं। टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो सकती है, जो मोहम्मद नबी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं दीपक हुड्डा की जगह टीम में शहबाज नदीम को मौका दिया जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार (संभावित) -

दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और शहबाज नदीम।

पिछले मैच के लिए दोनों टीमें -

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, कगीसो रबादा, आवेश खान और संदीप लामिछाने।

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

Open in app