DC vs RR: राजस्थान-दिल्ली के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, DC vs RR: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम की पिच हमेशा से धीमी रही है और इस कारण कई टीमों पर यहां परेशानी हुई है।

By सुमित राय | Published: May 4, 2019 02:00 PM2019-05-04T14:00:05+5:302019-05-04T14:36:22+5:30

IPL 2019, DC vs RR: Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Playing XI for IPL Match 53 | DC vs RR: राजस्थान-दिल्ली के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

DC vs RR: राजस्थान-दिल्ली के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स की नजरें पहले स्थान पर कब्जा जमाने की होगी।राजस्थान आखिरी ग्रुप मैच में प्लेऑफ में जाने की संभावनओं को बरकरार रखना चाहेगी।दिल्ली और राजस्थान के बीच यह मैच शनिवार शाम चार बजे से दिल्ली में खेला जाएगा।

IPL 2019, DC vs RR Predicted playing XI: साल 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 53वें मुकाबले में अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच शनिवार शाम चार बजे से दिल्ली में खेला जाएगा।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम की पिच हमेशा से धीमी रही है और इस कारण कई टीमों पर यहां परेशानी हुई है। दिल्ली का तापमान शुक्रवार को हुई बारिश के बाद कुछ कम हुआ है इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों के ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मैच

कगीसो रबादा इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब कोई मैच नहीं खेल सकेंगे। पीठ में तकलीफ के बाद वो स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को मिल गई है, क्योंकि स्टीव स्मिथ भी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।

रबादा का जाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो इस समय टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। रबादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। शुरुआती आठ मैचों में से छह में हार के कारण सत्र के बीच रहाणे की जगह स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई थी। स्मिथ के कप्तान बनने के बाद टीम ने तीन मैच जीते जिससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीद बनी हुई है।

दिल्ली vs राजस्थान: किस टीम का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 मौकों पर राजस्थान ने दिल्ली को मात दी है।

दिल्ली-राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, कोलिन इनग्राम, शेरफने रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, क्रिस मॉरिस, जगदीश सुचित, अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट।

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, एश्टन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, इश सोढ़ी, वरुण एरॉन और ओशाने थॉमस।

पिछले मैच में राजस्थान और दिल्ली की टीमें

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, शेरफने रदरफोर्ड, क्रिस मॉरिस, जगदीश सुचित, अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट।

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, अजिंक्य रहाणे, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और वरुण एरॉन।

Open in app