IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी का कमाल, 10 पारियों में 791 रन ठोक बनाया रिकॉर्ड

David Warner-Jonny Bairstow: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने अपनी दमदार बैटिंग से धमाल मचाते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2019 10:40 AM2019-04-24T10:40:44+5:302019-04-24T10:40:44+5:30

IPL 2019: David Warner-Jonny Bairstow added 791 runs as a pair, finish third in stellar T20 list | IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी का कमाल, 10 पारियों में 791 रन ठोक बनाया रिकॉर्ड

IPL 2019: डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी का कमाल, 10 पारियों में 791 रन ठोक बनाया रिकॉर्ड

googleNewsNext

हैदराबाद की टीम मंगलवार (23 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मैच में चेन्नई से 6 विकेट से हार गई। ये हैदराबाद की इस सीजन में 10 मैचों में पांचवीं हार है। 

उतार-चढ़ाव से भरे इस सीजन में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी, ने अपनी दमदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है। 

वॉर्नर-बेयरस्टों की जोड़ी ने ओपनिंग साझेदारी से रचा इतिहास

बेयरस्टो इस सीजन के अपने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ डक पर आउट हो गए और इस मैच में ये जोड़ी सिर्फ 5 रन ही जो़ड़ सकी, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ने मिलकर सीजन-12 की दस पारियों में ही 791 रन बनाते हुए नया इतिहास रच दिया। 

ये किसी भी टी20 लीग के एक सीजन में साझेदारी में बनाए गए तीसरे सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2016 आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने 13 पारियों में 939 रन बनाए थे।

इसके बाद 2018/19 बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए 15 पारियों में 813 रन बनाने वाली मैथ्यू वेड और डि आर्की शॉर्ट का ना है।  आईपीएल 2019 में 10 पारियों में 791 रन बनाकर वॉर्नर और बेयरस्टो तीसरे स्थान पर हैं। 

इसी सीजन में आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी करते हुए वॉर्नर-बेयरस्टो ने आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही एक सीजन में लगातार तीन शतकीय साझेदारियां करने वाली भी पहली जोड़ी बनी थी।

Open in app