IPL 2019, CSK vs SRH: चेन्नई ने एक तो हैदराबाद ने किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

इस मैच में हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीतकर यहां पहुंची है, जबकि चेन्नई को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है।

By सुमित राय | Published: April 23, 2019 08:07 PM2019-04-23T20:07:13+5:302019-04-23T20:07:13+5:30

IPL 2019, CSK vs SRH: Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Playing XI | IPL 2019, CSK vs SRH: चेन्नई ने एक तो हैदराबाद ने किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

IPL 2019, CSK vs SRH: चेन्नई ने एक तो हैदराबाद ने किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

इस मैच में हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीतकर यहां पहुंची है, जबकि चेन्नई को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं हैदराबाद की टीम 9 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे नंबर पर स्थित हैं।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है और कप्तान धोनी ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुल की जगह स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन अपनी दादी के निधन के बाद न्यूजीलैंड लौट गए हैं और उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभाल रहे हैं। विलियम्सन की जगह टीम में शाकिब अल हसन को मौका दिया गया है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज शहबाज नदीम की जगह मनीष पाण्डेय को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स :एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।

सनराइजर्स हैदराबाद :भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरsस्टो, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

Open in app