IPL 2019, CSK vs RCB: कोहली और रैना के बीच इस खास रिकॉर्ड के लिए होड़, जो भी बनाएगा रचेगा इतिहास

Virat Kohli, Suresh Raina: आईपीएल 2019 में सीजन के पहले मैच में आरसीबी और चेन्नई सुपकिंग्स का मुकाबला होगा, कोहली और रैना की नजरें इस खास रिकॉर्ड पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 11:52 AM2019-03-23T11:52:50+5:302019-03-23T11:52:50+5:30

IPL 2019, CSK vs RCB: Virat Kohli, Suresh Raina eye 5000 IPL runs record | IPL 2019, CSK vs RCB: कोहली और रैना के बीच इस खास रिकॉर्ड के लिए होड़, जो भी बनाएगा रचेगा इतिहास

कोहली और रैना की नजरें 5000 आईपीएल रन पर

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना और विराट कोहली 5000 आईपीएल रन के करीबरैना ने अब तक 4985 और कोहली ने अब तक 4948 आईपीएल रन बनाए हैंकोहली की नजरें डेविड वॉर्नर (39) के सर्वाधिक फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी पर

आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत शनिवार (23 मार्च) को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की नजरें एक बेहतरीन रिकॉर्ड पर होंगी। 

रैना और कोहली आईपीएल इतिहास के दो सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं। रैना ने अब तक 176 मैचों में 38.35 के औसत से 4985 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के नाम 163 आईपीएल मैचों में 38.35 के औसत से 4948 रन दर्ज हैं।

कोहली और रैना के बीच 5000 रन तक पहुंचने की होड़

कोहली को आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए 52 और रैना को 15 रन की जरूरत है। अगर रैना ये रिकॉर्ड पहले बना भी लें तो कोहली के पास सबसे कम मैचों में ये रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा क्योंकि उन्होंने रैना के 176 मैचों के मुकाबले अब तक 163 मैच ही खेले हैं।

इसके अलावा विराट कोहली के पास इस मैच में डेविड वॉर्नर के आईपीएल में सर्वाधिक 39 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को भी बराबर करने का मौका रहेगा। कोहली ने अब तक आईपीएल में 38 हाफ सेंचुरी लगाई हैं और वह सर्वाधिक फिफ्टी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

पहले मैच में सीएसके vs आरसीबी की भिड़ंत

आईपीएल 2019 के पहले मैच में शनिवार (23 मार्च) को चेन्नई और बैंगलोर का मुकाबला होगा। अब तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 22 मैचों में चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ 14-7 से आगे है। आरसीबी ने चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में एकमात्र जीत 11 साल पहले 2008 में दर्ज की थी। यही नहीं आरसीबी ने चेन्नई पर आखिरी जीत 2014 में हासिल की थी और तब से वह लगातार छह मैच इस टीम के खिलाफ गंवा चुका है।

Open in app