IPL 2019: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें चौथे खिताब पर, ये टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे विपक्षी टीमों की टेंशन!

Chennai Super Kings: तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने चौथे खिताब की तलाश में उतरेगी, जानिए कौन से टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे विपक्षी टीमों की टेंशन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 04:14 PM2019-03-23T16:14:39+5:302019-03-23T16:14:39+5:30

IPL 2019 CSK Key Players: From MS Dhoni to Kedar Jadhav, Chennai Super Kings, Five Top Players To Watch Out For | IPL 2019: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें चौथे खिताब पर, ये टॉप-5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे विपक्षी टीमों की टेंशन!

चेन्नई को खिताब की रक्षा के लिए धोनी, रैना, जडेजा से अच्छे प्रदर्शन की होगी उम्मीद

googleNewsNext

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। दो साल के बैन के बाद वापसी करते हुए चेन्नई ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की नजरें एक और खिताब के साथ चौथी बार आईपीएल पर कब्जा जमाने पर होंगी। 

हालांकि चेन्नई के लिए आईपीएल 2019 की सफलता को दोहरा पाना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके कई स्टार खिलाड़ी करियर की ढलान पर हैं। लेकिन धोनी की मौजूदगी में चेन्नई को कभी भी कमतर नहीं आंका जा सकता है। लेकिन इस टीम को अपने खिताब की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

आइए एक नजर डालते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर, जो बढ़ाएंगे विपक्षी टीमों की टेंशन।

सीएसके (CSK) के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें 

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन खिताब जीते हैं
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन खिताब जीते हैं

1.एमएस धोनी: इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी का हालिया फॉर्म चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर है। 2018 में 20 वनडे मैचों में एक भी अर्धशतक के बिना 275 रन ही बनाने वाले धोनी ने 2019 के पहले ही महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार तीन अर्धशतक जड़ते हुए न सिर्फ मैन ऑफ सीरीज का खिताब जीता बल्कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जिताई।  

आईपीएल 2018 में धोनी प्रचंड फॉर्म में रहे थे और 18 मैचों में 75.83 के दमदार औसत और 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे। धोनी ने पिछले सीजन में तीन अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेटकीपिंग में 11 कैच लपके और 3 स्टम्पिंग की थी। अपने इस जोरदार प्रदर्शन से धोनी ने चेन्नई को तीसरा खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।

आईपीएल 2018 में रायुडू ने 602 रन बनाए थे
आईपीएल 2018 में रायुडू ने 602 रन बनाए थे

2.अंबाती रायुडू: रायुडू की फॉर्म इस सीजन में काफी हद तक चेन्नई का भविष्य तय करेगी। पिछले सीजन में सीएसके ने रायुडू को 2.20 करोड़ में खरीदा था और वह चेन्नई की जीत के हीरो साबित हुए थे। 

आईपीएल 2018 में रायुडू ने एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 16 मैचों में 602 रन बनाए थे। रायुडू पिछले सीजन से पहले आईपीएल के 10 सीजन में कभी भी 400 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थ। अगर रायुडू का बल्ला इस सीजन में भी चला तो चेन्नई अपना चौथा खिताब भी जीत सकती है।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/kedar-jadhav/'>केदार जाधव</a> पिछले सीजन में एक मैच खेलकर बाहर हो गए थे
केदार जाधव पिछले सीजन में एक मैच खेलकर बाहर हो गए थे

3.केदार जाधव: पिछले सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने के बावजूद इस सीजन के लिए चेन्नई ने जाधव को रिटेन किया था। 2017 में आरसीबी के लिए खेले जाधव को चेन्नई ने आईपीएल 2018 में 7.80 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। हालांकि जाधव चेन्नई के लिए पहले ही मैच में खेलने के बाद हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर गए थे। 

जाधव ने अब तक पांच टीमों के लिए कुल 65 आईपीएल मैच खेले हैं और 917 रन बनाए हैं। जाधव 2010 में दिल्ली, 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल, 2013-15 में जाधव दिल्ली टीम का हिस्सा थे, इसके बाद 2016-17 के दौरान जाधव आरसीबी के लिए खेले थे। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/dwayne-bravo/'>ड्वेन ब्रावो</a> आईपीएल 2018 में प्रभावित नहीं कर पाए थे
ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2018 में प्रभावित नहीं कर पाए थे

4.ड्वेन ब्रावो: ब्रावो हमेशा से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहे हैं। लेकिन पिछले सीजन में वह दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ड्वेन ब्रावो पिछले सीजन में 14 मैचों में 142 रन ही बना पाए थे। हालांकि वह गेंदबाजी में थोड़ा बेहतर रहे थे और 14 विकेट झटके थे। 35 वर्षीय ब्रावो से सीएसके को एक बार फिर से इस खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रवींद्र जडेजा से सीएसके को होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
रवींद्र जडेजा से सीएसके को होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

5.रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हाल के कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। जडेजा को किसी प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने की सूरत में ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। लेकिन उन्होंने हर बार अपनी उपयोगिता साबित की है। जडेजा हमेशा से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रमुख सदस्य रहे हैं। उन्होंने अब तक 154 आईपीएल मैचों में 1821 रन बनाने के अलावा 93 विकेट भी झटके हैं। 

Open in app