CSK के खिलाफ क्रिस लिन का धमाका, 51 गेंदों में ठोके 82 रन, जडेजा के एक ओवर में जड़े 3 लगातार छक्के

Chris Lynn: क्रिस लिन ने कोलकाता के लिए चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल में अपने नाम किया एक खास रिकॉर्ड, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 05:18 PM2019-04-14T17:18:13+5:302019-04-14T17:19:28+5:30

IPL 2019: Chris Lynn completes 1000 runs in IPL, scores quick fire 82 off 51 balls | CSK के खिलाफ क्रिस लिन का धमाका, 51 गेंदों में ठोके 82 रन, जडेजा के एक ओवर में जड़े 3 लगातार छक्के

क्रिस लिन ने चेन्नई के खिलाफ 82 गेंदों में ठोके 51 रन

googleNewsNext

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर क्रिस लिन ने रविवार को आईपीएल 2019 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले ही ओवर में चौका जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लिन यहीं नहीं रुके और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया।

लिन ने पूरे किए आईपीएल में 1000 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी केकेआर को लिन ने दीपक चाहर के पहले ही ओवर में दो चौके जड़ते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। लिन ने पहला चौका जड़ते ही आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। 

क्रिस लिन ने 36 गेंदों में ठोकी आठवीं फिफ्टी

लिन ने इसके बाद भी अपना जोरदार खेल जारी रखा और 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए, आईपीएल में उनका आठवां अर्धशतक है। 

लिन ने रवींद्र जडेजा के एक ओवर में जड़े 3 छक्के

लिन की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने केकेआर की पारी के 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए, इस ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने भी चौका जड़ा और इस ओवर में 23 रन बन गए।

क्रिस लिन अगले ही ओवर में इमरान ताहिर को उठाकर मारने की कोशिश में 51 गेंदों में 82 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े।  

 

Open in app