क्रिस गेल 99 पर रह गए नाबाद, फिर भी रच दिया टी20 में शतकों का ये 'अनोखा' इतिहास

Chris Gayle: किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आरसीबी के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नाबाद रह गए, लेकिन रच दिया नया इतिहास, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 01:38 PM2019-04-14T13:38:23+5:302019-04-14T13:38:23+5:30

IPL 2019: Chris Gayle becomes first player to score 100 fifty-plus scores in T20 cricket | क्रिस गेल 99 पर रह गए नाबाद, फिर भी रच दिया टी20 में शतकों का ये 'अनोखा' इतिहास

गेल ने टी20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास

googleNewsNext

स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने मोहाली में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और दमदार पारी खेली। एक तरफ गिरते विकेटों के बीच गेल ने 64 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलते हुए पहले बैटिंग के लिए उतरी पंजाब टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 तक पहुंचा दिया। 

हालांकि विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (59) के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने ये मैच 4 गेंदें बाकी रहते ही 8 विकेट से जीतते हुए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

गेल ने 99 रन की पारी खेलते हुए रचा इतिहास

क्रिस गेल भले ही अपने सातवें आईपीएल शतक से एक रन दूर रह गए हों लेकिन उन्होंने 99 रन की पारी खेलते हुए अपने नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। महज 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए वह टी20 क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 21 शतक और 79 अर्धशतक दर्ज हैं। 

कुल मिलाकर गेल ने टी20 क्रिकेट में 370 पारियों में 39.25 की औसत से 12640 रन बनाए हैं। अपनी 99 रन की पारी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में इस स्कोर पर नाबाद रहने वाले सीएसके के सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

IPL में 99 रन पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज

सुरेश रैना, CSK v SRH, हैदराबाद, 2013
क्रिस गेल, KXIP v RCB, मोहाली, 2019*

आरसीबी के खिलाफ मैच में गेल को अपना शतक पूरा करने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी, लेकिन वह मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौका ही जड़ पाए और अपने शतक से एक रन दूर 99 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े।

Open in app