IPL 2019: 8वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची चेन्नई, चौथी बार मुंबई से होगा मुकाबला

आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से 12 मई को हैदराबाद में होगा।

By सुमित राय | Published: May 11, 2019 07:27 AM2019-05-11T07:27:41+5:302019-05-11T09:40:43+5:30

IPL 2019: Chennai Super Kings will face Mumbai Indians 4th time in IPL Finals | IPL 2019: 8वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची चेन्नई, चौथी बार मुंबई से होगा मुकाबला

मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है।

googleNewsNext
Highlightsधोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल के फाइनल में भिड़ेंगी।आईपीएल फाइनल में चेन्नई की टीम ने मुंबई को एक बार हराया, जबकि दो बार हारी है।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करके शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की जीत दर्ज करके शान के साथ आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में चेन्नई का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 147 रन ही बना पाई। चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

चौथी बार फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है और यह चौथा मौका है, जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। साल 2010 में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 22 रनों से हारकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।

इसके बाद ये दोनों टीमें 2013 के फाइनल में आमने-सामने आईं और मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2015 के फाइनल में भी मुंबई का सामना चेन्नई से हुआ, जहां रोहित शर्मी की टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की थी।


इस सीजन में चौथी बार मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चौथी बार मुंबई इंडियंस से होगा। इससे पहले दो लीग मैचों में मुंबई ने चेन्नई को 37 और 46 रनों से मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमें आईपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर में आमने-सामने आई थीं, जहां मुंबई ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया था।

8वीं बार आईपीएल के फाइनल में चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के दस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और वह रिकॉर्ड आठ बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। साल 2016 और 2017 में टीम बैन होने के कारण आईपीएल नहीं खेल पाई थी। चेन्नई की टीम साल 2008 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे राजस्थान ने हराया था। इसके बाद चेन्नई साल 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में पहुंच चुकी है।

तीन बार खिताब पर किया है कब्जा

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। टीम ने साल 2010 और 2011 में लगातार खिताब पर कब्जा किया था और ऐसा करने वाली वह पहली टीम बनी थी। इसके बाद बैन से वापसी करते हुए चेन्नई की टीम ने साल 2018 में आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था।

मुंबई भी तीन बार बन चुकी है चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मुंबई इंडियंस की टीम तीन बार चैंपियन बन चुकी है और तीन बार चैंपियन बनने वाली वह पहली टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल चैंपियन बन चुकी है।

Open in app