IPL 2019: चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खोला राज, बताया धोनी किस नंबर पर करेंगे बैटिंग

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के कप्तान एमएस धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर बताया है कि वह इस सीजन में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे

By भाषा | Published: March 20, 2019 05:44 PM2019-03-20T17:44:22+5:302019-03-20T17:44:22+5:30

IPL 2019: Chennai Super Kings coach Stephen Fleming reveals Dhoni batting position | IPL 2019: चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खोला राज, बताया धोनी किस नंबर पर करेंगे बैटिंग

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि धोनी चौथे नंबर पर खेलेंगे

googleNewsNext

चेन्नई, 20 मार्च: भारतीय टीम प्रबंधन का इरादा विश्व कप के लिये भले ही महेंद्र सिंह धोनी को संभावित पांचवें नंबर पर उतारने का हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह आईपीएल में चौथे क्रम पर उतरेंगे। धोनी दसवें साल चेन्नई की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी।

फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'धोनी ने पिछले साल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन हम लचीलापन रखेंगे।' उन्होंने कहा, 'धोनी पिछले दस महीने से बेहतरीन फॉर्म में है  हमारे पास केदार जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है। हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं।' 

केदार ने पिछले सत्र का पहला मैच खींचा लेकिन फिर मांसपेशी की चोट के कारण छह महीने नहीं खेल सके थे। चेन्नई टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की उम्र तीस वर्ष से अधिक है लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि मानसिकता से सारा फर्क पैदा होता है। उन्होंने पिछले साल वापसी के साथ खिताबी जीत का श्रेय मानसिकता, टीम के माहौल और टीम संतुलन को दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आकलन कर पाते हैं। हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं लिहाजा फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है।'

Open in app