IPL 2019: गंभीर ने फिर उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, कहा, 'बैटिंग में मास्टर, पर कप्तानी में नौसिखिया हैं विराट'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर से विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 7, 2019 05:18 PM2019-04-07T17:18:36+5:302019-04-07T17:18:36+5:30

IPL 2019: Captain Virat Kohli Still an 'Apprentice, Has Loads to learn, says Gautam Gambhir | IPL 2019: गंभीर ने फिर उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, कहा, 'बैटिंग में मास्टर, पर कप्तानी में नौसिखिया हैं विराट'

गंभीर ने कोहली को नौसिखिया कप्तान करार दिया है

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर फिर से सवाल उठाए हैं। गंभीर ने आईपीएल शुरू होने से पहले भी कोहली की कप्तानी की आलोचना की थी। 

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2019 में लगातार पांच मैच हार चुकी है और उसके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। 

गंभीर ने कोलकाता के खिलाफ 205 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद आरसीबी की हार पर सवाल उठाते हुए कोहली की कप्तानी की आलोचना की है और कहा है कि उन्हें इसकी जिम्मेदारी खुद पर लेनी चाहिए। 

गंभीर ने कोहली को बताया नौसिखिया कप्तान

गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में बैंगोलोर के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए लिखा है, 'विराट कोहली बल्लेबाज के तौर पर मास्टर हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर वह एक नौसिखिया हैं। उन्हें अभी काफी सीखना है।' 

केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवरों में कोहली द्वारा किए गए गेंदबाजी बदलावों पर सवाल उठाते हुए गंभीर ने कहा, 'गेंदबाजों को दोष देने के बजाय उन्हें इसकी जिम्मेदारी खुद पर लेनी चाहिए। उदाहरण के लिए सिराज का बचा हुआ ओवर पूरा करवाने के लिए उन्हें स्टोइनिस के बजाय बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी क्योंकि विकेट पर गेंद रुककर आ रही थी। इसे समझना मुश्किल नहीं है कि रसेल को गेंद में गति पसंद है।'

गंभीर ने कोहली को मास्टर बल्लेबाज, लेकिन नौसिखिया कप्तान करार दिया
गंभीर ने कोहली को मास्टर बल्लेबाज, लेकिन नौसिखिया कप्तान करार दिया

गंभीर ने केकेआर के खिलाफ टिम साउदी की गेंदबाजी पर भी उठाए सवाल

आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ इस मैच में 29 रन लुटाने वाले गेंदबाज टिम साउदी पर भी गंभीर ने सवाल उठाए और कहा, 'जिस तरह से टिम साउदी ने गेंदबाजी की उससे भी मैं काफी निराश था। वह अपने तमाम अनुभवों के बावजूद अपनी योजनाएं बदलते रहे। उस समय कप्तान विराट को जाकर साउदी को रसेल के खिलाफ उनकी योजना याद दिलाना चाहिए थी। मुझे याद है कि गेल के खिलाफ मैं अपने गेंदबाजों से हमेशा कहता था, पिटाई से मत डरो, जो भी हो, अपनी योजना मत बदलो।'

केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में आरसीबी की टीम 205 रन बनाने के बावजूद मैच 5 विकेट से मैच हार गई थी। आखिरी चार ओवरों में केकेआर को जीत के लिए 67 रन की जरूरत थी, लेकिन कोहली की टीम आंद्रे रसेल की 13 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी के आगे बेबस नजर आई थी। 

Open in app