IPL 2019: भव्य आयोजन में खर्च होने थे 20 करोड़ रुपये, BCCI ने पुलवामा के शहीदों की याद में सुरक्षाबलों को दान कर दिए

IPL 2019: हर बार होने वाला आईपीएल का भव्य उद्घाटन समारोह इस बार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए टाल दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शहीदों के प्रति श्रद्धा भाव दिखाते हुए आईपीएल के उद्घाटन समारोह में खर्च होने वाली करोड़ों की राशि सुरक्षाबलों के लिए दान करने का फैसला लिया।

By भाषा | Published: March 23, 2019 07:15 PM2019-03-23T19:15:32+5:302019-03-23T19:15:32+5:30

IPL 2019: BCCI Donates 20 Cr Rupees of Indian Premier League Inauguration Ceremony to Security Forces remembering Pulwama Attack Martyrs | IPL 2019: भव्य आयोजन में खर्च होने थे 20 करोड़ रुपये, BCCI ने पुलवामा के शहीदों की याद में सुरक्षाबलों को दान कर दिए

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 के उद्घाटन फंड की 20 करोड़ की राशि सुरक्षाबलों को दान कर दी।

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने पेश की मिसाल, पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की याद में सुरक्षा बलों को दान कर दी टूर्नामेंट के उद्घाटन की राशिसीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘‘हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है।’’

IPL 2019: बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बजट के लिये रखी गयी राशि शनिवार को सैन्य बलों और सीआरपीएफ के लिये रखे जाने वाले फंड में दी। बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 11 करोड़ रूपये भारतीय सेना, सात करोड़ रूपये सीआरपीएफ को जबकि एक-एक करोड़ रूपये नौसेना और वायुसेना को दिये जायेंगे।’’

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां चरण चेन्नई में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाये। बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है।’’

वहीं, उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा।’’ सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘‘हमारे लिये राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनायें समझते हैं।’’

Open in app