IPL 2019: कैरेबियाई तूफान आंद्रे रसेल जड़ चुके हैं अब तक 39 छक्के, आईपीएल में सबसे ज्यादा है स्ट्राइक रेट

आईपीएल 2019 में वेस्टइंडीज विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं। इस आईपीएल में रसेल ने 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2019 11:03 AM2019-04-20T11:03:48+5:302019-04-20T12:41:28+5:30

IPL 2019 Andre Russell’s 25-ball 65 vs RCB | IPL 2019: कैरेबियाई तूफान आंद्रे रसेल जड़ चुके हैं अब तक 39 छक्के, आईपीएल में सबसे ज्यादा है स्ट्राइक रेट

आंद्रे रसेल आईपीएल में केकेआर की तरफ से 100 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

googleNewsNext
Highlightsरसेल की विस्फोटक पारी के बावजूद केकेआर को 10 रनों से मिली हार।रसेल ने केकेआर के खिलाफ 9 छक्कों की मदद से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

आईपीएल 2019 में कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं। शुक्रवार को रसेल ने विराट कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ 25 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और नौ गगनचुंबी छक्के शामिल थे। 

हालांकि रसेल की इस पारी के बावजूद केकेआर को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली के आईपीएल में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केकेआर को हराकर अपनी उम्मीदें कायम रखी।

कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। बेंगलोर की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है। 

रसेल ने उड़ाए 39 छक्के

इस आईपीएल में कैरेबियाई तूफान आंद्रे रसेल सिर्फ 8 पारियों में 220 के स्ट्राइक रेट से 39 छक्के जड़ चुके हैं। आईपीएल इतिहास में उनका स्ट्राइक रेट 185.49 है जो कि सर्वाधिक है। सिर्फ चार खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट उनसे ज्यादा रहा है लेकिन उन चारों ने मिलकर सिर्फ 26 गेंद खेली हैं।

आईपीएल 2019 में रन बनाने के मामले में रसेल चौथे स्थान पर हैं। रसेल ने आठ पारियों में सिर्फ 171 गेंद पर 377 रन बनाए हैं। तीन फिफ्टी सहित रसेल अब तक 23 चौके और 39 छक्का जड़ चुके हैं।

टी-20 में 4800 रन पूरे 

क्रिस गेल, ड्योन स्मिथ, लेंडल सिंमस और ड्वेन ब्रावो के बाद टी-20 क्रिकेट में 4800 से ज्यादा रन बनाने वाले रसेल पांचवें कैरेबियन खिलाड़ी हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रसेल 10वें नंबर पर है। रसेल ने 296 मैचों में 4833 रन बनाए हैं जबकि 266 विकेट भी झटके है। 

Open in app