IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स को सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार रात आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था जो टीम की लगातार तीसरी हार है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 रन से जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 1, 2019 02:53 PM2019-04-01T14:53:39+5:302019-04-01T14:55:29+5:30

IPL 2019: Ajinkya Rahane fined Rs 12 lakh for maintaining slow over-rate | IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा 12 लाख का जुर्माना

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’

राजस्थान रॉयल्स को सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार रात आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था जो टीम की लगातार तीसरी हार है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 रन से जीत दर्ज की।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका। टीम अपना अगला मैच मंगलवार को जयपुर में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

Open in app