IPL 2018: इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप 10 में 3 इंडियन भी

आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल इतिहास के शतकवीर ऐसे 10 बैट्समैन्स के बारे में, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

By सुमित राय | Published: April 20, 2018 05:12 PM2018-04-20T17:12:40+5:302018-04-20T17:12:40+5:30

IPL 2018: Top 10 Players of most Centuries in Indian Premier League | IPL 2018: इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप 10 में 3 इंडियन भी

IPL 2018: Top 10 Players of most Centuries in Indian Premier League

googleNewsNext

आईपीएल 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में क्रिस गेल ने धमाकेदार अंदाज बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली। यह आईपीएल 2018 का पहला शतक है और इसी के साथ गेल ने आईपीएल में अपने 6 शतक और टी-20 करियर में 21वां शतक पूरा कर लिया। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल इतिहास के शतकवीर ऐसे 10 बैट्समैन्स के बारे में, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में 3 इंडियन प्लेयर भी शामिल हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन

क्रिस गेल हैं आईपीएल के शतकवीर

क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले 103 मैचों में 152.08 की स्ट्राइक रेट और 42.61 की औसत से 3793 रन बनाए हैं।

विराट कोहली के नाम 4 शतक

शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए हैं। साल 2016 के आईपीएल के पहले कोहली के खाते में एक भी शतक नहीं था, लेकिन 2016 में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक लगाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। हालांकि 2017 के आईपीएल में विराट का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 308 रन ही बना पाए। इसमें सिर्फ 4 अर्धशतक है।

डेविड वार्नर के नाम 3 शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम आईपीएल में 3 शतक है और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसर नंबर पर हैं। वार्नर का उच्चतम स्कोर 126 है। हालांकि बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल के बैन के कारण वार्नर इस साल के आईपीएल में नहीं खेले रहे हैं।

एबी डिविलियर्स ने भी लगाए हैं 3 शतक

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल में 3 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 23 अर्धशतक भी दर्ज है। डिविलियर्स ने अब तक खेले 133 मैचों में 148.12 की स्ट्राइक रेट और 37.84 की औसत से 3473 रन बनाए हैं। उनका उच्चतक स्कोर नाबाद 133 रन है।

इन 6 बल्लेबाजों ने जड़े हैं दो-दो शतक

आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले कुल 6 बल्लेबाज हैं, इनमें हाशिम अमला, एडम गिलक्रिस्ट, मुरली विजय, शेन वाटसन, बैंडन मैकुलम और वीरेंद्र सहवाग हैं। अमला का उच्चतम स्कोर नाबाद 104, गिलक्रिस्ट को उच्चतम स्कोर नाबाद 109, मुरली विजय का उच्चतम स्कोर 127, शेन वाटसन का उच्चतम स्कोर नाबाद 104, मैकुलम का उच्चतम स्कोर नाबाद 158 और सहवाग का उच्चतम स्कोर 122 है। इन सभी में सहवाग के नाम सबसे ज्यादा 16 अर्धशतक शामिल है, वहीं शेन वाटसन के नाम 14 और मुरली विजय व मैकुलम के नाम 13-13 हाफ सेंचुरी है।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app