IPL 2018: चेन्नई-हैदराबाद मैच में अंपायर नहीं पकड़ सके ये नो-बॉल, हार सकती थी धोनी की टीम!

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 182 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2018 03:03 PM2018-04-23T15:03:57+5:302018-04-23T15:19:31+5:30

ipl 2018 sunrisers hyderabad upset with umpire decision to not call no ball in csk match | IPL 2018: चेन्नई-हैदराबाद मैच में अंपायर नहीं पकड़ सके ये नो-बॉल, हार सकती थी धोनी की टीम!

SRH VS CSK

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: आईपीएल में अंपायरिंग का स्तर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के 20वें मैच में अंपायरों से यह बड़ी चूक हुई। इस बेहद करीबी मुकाबले में हैदराबाद को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अंपायर नहीं पकड़ सके नो बॉल

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 6 विकेट खोकर 178 रन बना सका और उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इन सबके बीच सवाल एक नो बॉल पर उठने लगा है, जिसे अंपायर विनीत कुलकर्णी नहीं पकड़ सके। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से कैप्टन रिपोर्ट में इसकी शिकायत की गई है।


  सूत्रों के अनुसार सनराइजर्स टीम के मैनेजर भी इस बारे में मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी से भी मिले। अगर नो बॉल का फैसला सनराइजर्स के पक्ष में आता तो टीम को एक फ्री हिट मिलती तो हो सकता था कि मैच का नतीजा कुछ और निकलता। (और पढ़ें- सचिन 24 अप्रैल को अपने बर्थडे पर करेंगे फैंस से चैट, आप भी मास्टर ब्लास्टर से कर सकते हैं बात)

17वें ओवर में अंपायर से हुई चूक

लक्ष्या का पीछा कर रही सनराइजर्स की पारी के 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की फुट टॉस गेंद केन विलियम्सन के कमर के ऊपर थी। हालांकि, लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया और न ही इस फैसले में तीसरे अंपायर की मदद ही मांगी। केन विलियम्सन भी इस फैसले से हैरान दिखे लेकिन तब उन्होंने कोई नाराजगी नहीं दिखाई। 

Open in app