IPL 2018: रिकी पॉन्टिंग का चौंकाने वाला बयान, मैक्सवेल की खराब फॉर्म का दोष ऋषभ पंत पर डाला

Glenn Maxwell: रिकी पॉन्टिंग ने मैक्सेवल की खराब फॉर्म के लिए ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग को जिम्मेदार ठहराया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2018 05:32 PM2018-05-21T17:32:59+5:302018-05-21T17:32:59+5:30

IPL 2018: Ricky Ponting blames Rishabh Pant excellent form for Glenn Maxwell’s poor show | IPL 2018: रिकी पॉन्टिंग का चौंकाने वाला बयान, मैक्सवेल की खराब फॉर्म का दोष ऋषभ पंत पर डाला

ग्लेन मैक्सवेल

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 मई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल 2018 में ग्लेन मैक्सेवल की खराब फॉर्म की वजह कहीं न कहीं ऋषभ पंत थे।  9 करोड़ रुपये में बिके ग्लेन मैक्सेवल इस सीजन में दिल्ली के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन वह सुपरफ्लॉप साबित हुए और 12 पारियों में महज 169 रन ही बना सके, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर रहा 47 रन।

रविवार को जब दिल्ली के आखिरी मैच के बाद पॉन्टिंग से मैक्सेवल की खराब फॉर्म की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया वह थी जिस तरह से ऋषभ खेले। जब हम नीलामी टेबल पर गए थे तो हमने खिलाड़ियों के एक समूह को चुना था और मैं मानता हूं कि मैंने पहले मैच से पहले पूरे टूर्नामेंट के लिए मैक्सवेल को नंबर 4 पर बैटिंग के लिए चुना था। उन्होंने पहला मैच एरॉन फिंच की शादी की वजह से मिस कर दिया, जिसका मतलब था कि पहले मैच में पंत ने नंबर 4 पर बैटिंग की और अच्छा खेले।'

रोचक बात ये है कि पॉन्टिंग का ये बयान सच नहीं है। उस मैच में पंत नंबर 4 नहीं बल्कि 5 पर खेले थे। उस मैच में नंबर 4 पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर खेले थे और उन्होंने 13 गेंदों में 13 रन बनाए थे जबकि पंत ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए 13 गेंदों में 28 रन बनाए थे। 

पहले मैच के बाद मैक्सवेल जब वापस लौटे तो उनका बैटिंग क्रम फिक्स नहीं रहा और वह ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक खेलते रहे। ओपनर के तौर पर मैक्सेवल ने  17, 2 और 22 के स्कोर बनाए जबकि नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 13 और 5, नंबर 5 पर 47, 4, 27, 6 और 5, नंबर 6 पर  9 रन,  और नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 12 रन बनाए। 

वहीं मैक्सवेल के उलट 20 वर्षीय युवा ऋषभ पंत ने 14 मैचों में 684 रन बनाए। उन्होंने नंबर 4 पर आठ बार, 3 नंबर पर 4 बार और 5 नंबर पर दो बार बैटिंग की।

Open in app