IPL 2018: हैदराबाद की हार के बावजूद चमके राशिद खान, अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

Rashid Khan: राशिद खान ने क्वॉलिफायर 1 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2018 03:45 PM2018-05-23T15:45:23+5:302018-05-23T15:45:23+5:30

IPL 2018: Rashid Khan shines for Sunrisers Hyderabad during Qualifier 1 vs Chennai Super Kings | IPL 2018: हैदराबाद की हार के बावजूद चमके राशिद खान, अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

राशिद खान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 मई: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मंगलवार को खेले गए पहले क्वॉलिफायर मैच में एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स से 2 विकेट से हार गई। इस जीत के साथ जहां चेन्नई फाइनल में पहुंच गई तो वहीं इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास अभी एक और मौका होगा। हैदराबाद की टीम अभी दूसरे क्वॉलिफायर में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।

मंगलवार को खेले गए पहले क्वॉलिफायर में हैदराबाद की हार के बावजूद जिस गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी उसका नाम है राशिद खान। 140 रन का लक्ष्य चेन्नई के लिए आसान लग रहा था। लेकिन राशिद खान ने सिद्धार्थ कौल के साथ मिलकर चेन्नई का रन बनाना मुहाल कर दिया।
 
कौल ने रैना (22) और अंबाती रायूडु (0) को आउट किया। तो वहीं राशिद खान ने धोनी (9) का कीमती विकेट लेने के अलावा ड्वेन ब्रावो (7) को भी सस्ते में पविलियन की राह दिखा दी। राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट झटके। उनकी इस किफायती गेंदबाजी ने ही हैदराबाद को मैच में बनाए रखा और चेन्नई को जीत के लिए जूझने पर मजबूर कर दिया। (पढ़ें: IPL 2018: पहले क्वॉलिफायर में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली हैदराबाद की टीम, जानिए वजह)

राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी से बनाया रिकॉर्ड

राशिद खान ने इस मैच में 4 ओवर में 11 रन ही दिए। ये आईपीएल प्लेऑफ में संयुक्त रूप से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2014 में क्वॉलिफायर में पंजाब के लिए अक्षर पटेल ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 11 रन ही खर्च किए थे। अपनी इस किफायती गेंदबाजी से राशिद ने एक बार से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा लिया। (पढ़ें: IPL 2018: अंपायर के इस निर्णय पर उठे सवाल, सनराइजर्स हैदराबाद को पड़ा भारी!)

राशिद पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी हैदराबाद का ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। राशिद ने पिछले सीजन में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 17 विकेट झटके थे।

Open in app