IPL 2018: हैदराबाद की जीत में राशिद खान का धमाका, ऐसा करने वाले बने आईपीएल इतिहास में पहले खिलाड़ी

Rashid Khan: कोलकाता पर हैदराबाद की शानदार जीत में युवा राशिद खान स्टार बनकर चमके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 10:24 AM2018-05-26T10:24:05+5:302018-05-26T10:24:05+5:30

IPL 2018: Rashid Khan scripts new history in Sunrisers Hyderabad win vs Kolkata in Qualifier 2 | IPL 2018: हैदराबाद की जीत में राशिद खान का धमाका, ऐसा करने वाले बने आईपीएल इतिहास में पहले खिलाड़ी

राशिद खान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मई: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हराते हुए फाइनल में चेन्नई के साथ भिड़ंत पक्की कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए राशिद खान की 10 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडईस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

राशिद खान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से रचा इतिहास

इस मैच में हैदराबाद की जीत के हीरो रहे राशिद खान, जिन्होंने गेंद, बैट और फील्डिंग में जादुई प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आईपीएल इतिहास में अब तक कोई नहीं बना पाया है। दरअसल, राशिद खान एक मैच में 25 रन बनाने, 3 विकेट, दो कैच और एक रन आउट करने वाले आईपीएल इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए।

राशिद ने महज 10 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 340 की स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोक डाले। फिर गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा राशिद ने शुभमन गिल और शिवम मावी के कैच भी लपके और नीतीश राणा को रन आउट भी कराया। (पढ़ें: IPL Qualifier 2, SRH Vs KKR: छा गए राशिद 'खान साहब', IPL में ये कमाल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने)

इस मैच में 340 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ ही राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 10 गेंदों या उससे ज्यादा की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बेन कटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों में 39 रन की पारी में 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। 

यही नहीं आईपीएल के प्लेऑफ में 30 प्लस रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले राशिद खान चौथे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले शेन वॉटसन, यूसुफ पठान और कीरोन पोलार्ड ने ये कारनाम किया था। 

आईपीएल प्लेऑफ में 30 प्लस रन और 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

शेन वॉटसन (53 & 3/10) v दिल्ली, सेमीफाइनल, 2008
यूसुफ पठान (56 & 3/22) v चेन्नई, फाइनल, 2008
कीरोन पोलार्ड (33 & 3/17) v आरसीबी, सेमीफाइनल, 2010
राशिद खान (34* & 3/19) v केकेआर, क्वॉलिफायर 2, 2018 

Open in app