IPL 2018, Qualifier 2: कोलकाता-हैदराबाद की भिड़ंत आज, इन टॉप-10 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

IPL 2018 Qualifier 2, KKR vs SRH: आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में आज होगी कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 25, 2018 01:29 PM2018-05-25T13:29:54+5:302018-05-25T13:29:54+5:30

IPL 2018 Qualifier 2, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Top 10 players to watch out for | IPL 2018, Qualifier 2: कोलकाता-हैदराबाद की भिड़ंत आज, इन टॉप-10 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

आईपीएल 2018, क्वॉलिफायर केकेआर vs हैदराबाद

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 मई: आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना ईडन गार्डंस मैदान पर होगा। हैदराबाद को पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार मिली थी जबकि एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से मात दी थी। दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम का सामना 27 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा। 

हैदराबाद के खिलाफ भारी रहा है कोलकाता का पलड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 14 मैचों में से 9 मैच कोलकाता ने जीते हैं जबकि 5 में हैदराबाद ने जीत हासिल की है। वहीं ईडन गार्डंस में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच कोलकाता ने और एक मैच हैदराबाद ने जीता है। 

दूसरे क्वॉलिफायर में इन टॉप-10 स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

कोलकाता के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

1. दिनेश कार्तिकः इस पूरे सीजन में दिनेश कार्तिक ने बैटिंग से लेकर कप्तानी तक में केकेआर के लिए अपनी छाप छोड़ी है। कार्तिक ने इस सीजन में 15 मैचों में 490 रन बनाए हैं। एलिमिनेटर में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक ठोका। एक बार फिर से हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलिफायर में नजरें कार्तिक पर होंगी।

2. आंद्रे रसेल: इस आक्रामक कैरेबियाई बल्लेबाज ने एलिमिनेटर में महज 25 गेंदों में 49 रन ठोकते हुए राजस्थान के खिलाफ केकेआर की जीत की इबारत लिखी। रसेल गेंद हो या बैट इस सीजन में केकेआर के सुपरस्टार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 313 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी झटके हैं।

3. सुनील नरेन: अब तक अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले नारायण ने इस सीजन में बैटिंग में भी हाथ दिखाए। वह केकेआर के लिए ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। नरेन ने इस सीजन में 15 मैचों में 331 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी झटके हैं।

4.पीयूष चावला: पीयूष गेंदबाजी में केकेआर के सबसे मजबूत हथियार में से एक साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। एलिमिनेटर में राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

5. कुलदीप यादव: इस चाइनामैन गेंदबाज ने नरेन और चावला का साथ बखूबी निभाया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। एलिमिनेटर में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 18 रन ही खर्च किए।

हैदराबाद के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

1. केन विलियम्सन: वॉर्नर पर बैन लगने के बाद विलियम्सन ने जिस अंदाज में अपनी बैटिंग और कप्तानी से हैदराबाद के लिए राह बनाई वह लाजवाब है। 15 मैचों में 685 रन इस सीजन में उनकी जबर्दस्त फॉर्म की बानगी हैं। अगर क्वॉलिफायर में उनका बल्ला चला तो केकेआर की राह मुश्किल हो सकती है।

2.राशिद खान: ये युवा अफगानी स्पिनर हैदराबाद का तुरूप का इक्का साबित हुआ है। 15 मैचों में 18 विकेट राशिद की घूमती गेंदों के जादू को बयां करते हैं। चेन्नई के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट झटके। ईडन की धीमी पिच पर वह केकेआर के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लेंगे।

3.सिद्धार्थ कौल: भुवनेश्वर की गेंद से नाकामी की कमी को कौल ने बाखूबी पूरा किया। वह अब तक 15 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं। पहले क्वॉलिफायर में भी उन्होंने दो विकेट झटके थे। वह इस सीजन में हैदराबाद की गेंदबाजी का मजबूत आधार बनकर उभरे हैं।

4. शिखर धवन: विलियम्सन के बाद जिस बल्लेबाज ने इस सीजन में हैदराबाद के लिए छाप छोड़ी है, वह हैं धवन। वह अब तक 14 मैचों में 437 रन बना चुके हैं। उन्हें पहले क्वॉलिफायर में पहली ही गेंद पर आउट होने की अपनी नाकामयाबी को पीछे छोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

5.संदीप शर्मा: इस सीजन में संदीप हैदराबाद के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। पहले क्वॉलिफायर में उन्होंने भी 2 विकेट झटके थे। वह अब तक 11 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।

Open in app