IPL, MI VS SRH: हैदराबाद ने मुंबई को 87 पर किया ऑल आउट, 31 रन से जीता मैच

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 23वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: April 24, 2018 07:31 PM2018-04-24T19:31:14+5:302018-04-24T23:50:07+5:30

IPL 2018, MI vs SRH Live: Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad 23rd Match Live Update from Mumbai | IPL, MI VS SRH: हैदराबाद ने मुंबई को 87 पर किया ऑल आउट, 31 रन से जीता मैच

IPL 2018, MI vs SRH Live: Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad 23rd Match Live Update from Mumbai

googleNewsNext

मुंबई, 24 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को उसके होम ग्राउंड में 31 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है, जबकि हैदराबाद की 6 मैचों में चौथी जीत है। यह पहला मौका है जब सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को उसके होम ग्राउंड पर हराया हो।

IPL 2018, MI vs SRH लाइव अपडेट :

- 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बासिल थम्पी ने मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर मुंबई इंडियंस को 87 के स्कोर पर किया ऑल आउट। इससे पहले हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

- 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 85 रन।

- 18वें ओवर की पांचवीं गेद पर सिद्धार्थ कौल ने हार्दिक पंड्या को आउट कर मुंबई को दिया 9वां झटका। पंड्या 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।

- 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर आठ विकेट के बाद 80 रन। क्रीज पर हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह मौजूद।

- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने मिशेल मैकलीनगन और आखिरी गेंद पर मयंक मार्कंडे को आउट किया। मिशेल मैकलीनगन खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं मयंक सिर्फ 1 रन बना पाए।

- 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बासिल थम्पी ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर मुंबई को दिया बड़ा झटका। सूर्यकुमार 38 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।

- 14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 75 रन, क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या मौजूद।

- 14वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने कीरन पोलार्ड को आउट कर मुंबई को दिया पांचवां झटका। पोलार्ड 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

- 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 73 रन। मुंबई को जीत के लिए 42 गेंदों में 46 रनों की जरूरत।

- 12वें ओवर की पांचवीं गेद पर राशिद खान ने क्रुणाल पंड्या को किया आउट। पंड्या 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए।

- सात ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन, क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पंड्या मौजूद।

- छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 22 रन, क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पंड्या मौजूद।

- छठे ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई को दिया तीसरा झटका। रोहित शर्मा 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।

- चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने ईशान किशन को आउट कर मुंबई को दिया दूसरा झटका। किशन खाता भी नहीं खोल पाए।

- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप शर्मा ने ईविन लुइस को आउट कर मुंबई को दिया पहला झटका। लुइस 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

- 119 रनों के छोटे लक्ष्य के खिलाफ मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत, 2 ओवर में बनाए सिर्फ 8 रन।

- मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और ईविन लुइस ने शुरू की पारी। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

- 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन। क्रीज पर यूसुफ पठान और संदीप शर्मा मौजूद।

17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ कौल रन आउट।

- 15वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक मार्कंडे ने बासिल थम्पी को आउट कर हैदराबाद को दिया आठवां झटका। थम्पी 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए।

- 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 102 रन, क्रीज पर यूसुफ पठान और बासिल थम्पी मौजूद।

- 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने राशिद खान को आउट कर हैदराबाद को दिया सातवां झटका। राशिद 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए।

- 12वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक मार्कंडे ने मोहम्मद नबी को भेजा पवेलियन। नबी 10 गेंदों मे 14 बनाकर आउट हुए।

- 9वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने केन विलियम्सन को किया आउट। केन 21 गेंदों में बनाए 29 रन।

- 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 51 रन।

- छठे ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन रन आउट।

- पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने मनीष पांडेय को किया आउट।

- 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 28 रन, क्रीज पर केन विलियम्सन और मनीष पांडेय मौजूद।

- दूसरे ओवर में मिशेल मैकलीनगन ने शिखर धवन और रिद्धिमान साहा को आउट कर मुंबई को दिलाई दो सफलताएं। धवन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि साहा खाता भी नहीं खोल पाए।

- हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और केन विलियम्सन के शुरू की पारी, मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।


- आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। हैदराबाद में खेले गए उस मुकाबले में मुंबई को एक विकेट से हार मिली। उस मैच में मुंबई पहले बैटिंग करते हुए 147 रन ही बना सकी और फिर सनराइजर्स ने 9 विकेट खोकर आखिरकार लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, ऐसे में मुंबई के पास पलटवार का मौका है।

- सनराइजर्स और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। सनराइजर्स का पलड़ा भारी है और टीम ने मुंबई के खिलाफ 7 मैचों में जीत दर्ज की है।

- मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 का 23वां मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईविन लुइस, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैकलीनगन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

Open in app