IPL 2018, KXIP vs SRH: गेल की धमाकेदार पारी ने दिलाई पंजाब को जीत, हैदराबाद की सीजन की पहली हार

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: April 19, 2018 07:26 PM2018-04-19T19:26:59+5:302018-04-19T23:39:35+5:30

IPL 2018, KXIP vs SRH Live: Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad 16th Match Live Score from Mohali | IPL 2018, KXIP vs SRH: गेल की धमाकेदार पारी ने दिलाई पंजाब को जीत, हैदराबाद की सीजन की पहली हार

IPL 2018, KXIP vs SRH Live: Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad 16th Match Live Score from Mohali

googleNewsNext

मोहाली, 19 अप्रैल। किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। 194 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने क्रिस गेल के छठे आईपीएल शतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। गेल ने 63 गेंदों पर 11 छक्कों और 1 चौके की मदद से 102 रन बनाए।

IPL 2018, KXIP vs SRH लाइव अपडेट :

- 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 178 रन। किंग्स इलेवन पंजाब ने दर्ज की 15 रनों से जीत। मनीष पांडे 57 और शाकिब अल हसन 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।


- 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 161 रन। क्रीज पर मनीष पांडे (55) और शाकिब अल हसन (10) मौजूद।

- 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 147 रन। क्रीज पर मनीष पांडे (44) और शाकिब अल हसन (8) मौजूद।

- 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन। क्रीज पर मनीष पांडे (42) और शाकिब अल हसन (0) मौजूद।

- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू टाई ने दीपक हूड्डा को आउट कर हैदराबाद को दिया चौथा झटका। दीपक 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

- 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन। क्रीज पर मनीष पांडे (28) और दीपक हूड्डा (4) मौजूद।

- 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाई ने केन विलियम्सन को आउट कर हैदरादबाद को दिया तीसरा झटका। केन विलियम्सन 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

- 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 109 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (50) और मनीष पांडे (27) मौजूद।

- 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 82 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (41) और मनीष पांडे (11) मौजूद।

- 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (36) और मनीष पांडे (7) मौजूद।

- 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 68 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (33) और मनीष पांडे (6) मौजूद।

- सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 52 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (21) और मनीष पांडे (2) मौजूद।

- पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 37 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (10) और मनीष पांडे (0) मौजूद।

- पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने यूसुफ पठान को आउट कर हैदराबाद को दिया दूसरा झटका। यूसुफ 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए।

- तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन (9) और यूसुफ पठान (6) मौजूद।

- दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 18 रन। क्रीज पर केन विलियम्सन और यूसुफ पठान मौजूद।

- दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने रिद्धिमान साहा को आउट कर हैदराबाद को दिया पहला झटका। साहा 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए।

- एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन। क्रीज पर रिद्धिमान साहा और केन विलियम्सन मौजूद।

- धवन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद केन विलियम्सन बल्लेबाजी के लिए आए

 

- पहले ओवर की पहली गेंद के बाद शिखर धवन एल्बो में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर ग्राउंड के बाहर गए।

- सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने शुरू की पारी। पंजाब की ओर से बरिंदर सरन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल की नाबाद 104 रनों की पारी की बदौलत बनाए 193 रन। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य।

- 19 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (102) और एरॉन फिंच (3) मौजूद।

- क्रिस गेल ने 58 गेंदों में बनाया आईपीएल 2018 का पहला शतक। आईपीएल में क्रिस गेल के नाम अब तक 6 शतक पूरे।

- 18 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (99) और एरॉन फिंच (0) मौजूद।

- 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने करुण नायर को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब को दिया तीसरा झटका। करुण नायर 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।

- 17 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 164 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (91) और करुण नायर (30) मौजूद।

- 16 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 151 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (84) और करुण नायर (25) मौजूद।

- 15 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 143 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (78) और करुण नायर (23) मौजूद।

- 13 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 104 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (51) और करुण नायर (11) मौजूद।

- 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने मयंक अग्रवाल को आउट कर पंजाब को दिया दूसरा झटका। मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 18 रन बनाकर हुए आउट।

- 10 ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 82 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (40) और मयंक अग्रवाल (18) मौजूद।

- आठ ओवर के बाद  किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन, क्रीज पर क्रिस गेल (31) और मयंक अग्रवाल (0) मौजूद।

- आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद कान ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब को दिया पहला झटका। केएल राहुल 21 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर हुए आउट।

- छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन, क्रीज पर केएल राहुल (16) और क्रिस गेल (29) मौजूद।

- तीन ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन, क्रीज पर केएल राहुल (6) और क्रिस गेल (3) मौजूद।

- दो ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन, क्रीज पर केएल राहुल और क्रिस गेल मौजूद।

- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की पारी। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।


- हैदराबाद की बात करें तो टीम की गेंदबाजी बेहद संतुलित और मजबूत है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, शाकिब अल हसन और संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में मैच को रूख पलटने का माद्दा रखते हैं।

- दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। इसमें 8 बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विजयी रही है। पंजाब को केवल दो बार जीत मिली है।

- आईपीएल-2018 का 16वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, करुण नायर, एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूड्डा, यूसुफ पठान, क्रिस जॉर्डन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल।

Open in app